ज़ी कॉमेडी शो में इस शनिवार के एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगी बाॅलीवुड अदाकारा जूही चावला

 

जूही चावला ने किया खुलासा, ‘‘ज़ी काॅमेडी शो में तो फराह बड़े प्यार से सभी काॅमेडियन्स को फर्राटेदार ठप्पा देती हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे तो हमें लगभग थप्पड़ मिलता था‘‘

Mumbai# एक ओर, जहां महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं ज़ी टीवी अपने नए रियलिटी शो, ज़ी कॉमेडी शो के जरिए अपने दर्शकों का तनाव दूर करने का प्रयास कर रहा है। जहां इस शो ने देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ हंसने, खिलखिलाने और अपनी परेशानी भूल जाने का मौका दिया, वहीं इस शनिवार के एपिसोड में पाॅपुलर बाॅलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला स्पेशल गेस्ट के रूप में अपने दिलचस्प किस्सों और मस्त हाजिरजवाबी के साथ हमारा खूब मनोरंजन करेंगी! जहां जूही का जोशीला अंदाज़ और किलर डांस मूव्स दर्शकों का मन मोह लेंगे, वहीं सभी 10 काॅमेडियन्स ‘टीम हंसाएंगे‘ बनकर सामने आएंगे और सबको लोटपोट कर देंगे!
शूटिंग के दौरान सभी काॅमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स और लाफिंग बुद्धा फराह खान की हाजिरजवाबी और कमेंट्स सभी को खूब गुदगुदाएगी, वहीं जूही चावला का एक दिलचस्प खुलासा सभी को चैंका देगा! इस एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा था, जब सभी फराह खान से डरते थे। जहां इस समय फराह ज़ी काॅमेडी शो में सभी से बहुत विनम्रता से पेश आती हैं, वहीं उस समय उनके साथ काम करने वाले सभी एक्टर्स उनसे घबराते थे। इस दौरान एक बाबा का दरबार एक्ट किया गया, जिसमें डॉ. संकेत भोसले (संजय दत्त की स्टाइल में) ने फराह और जूही के साथ एक चर्चा की। संकेत ने जूही से पूछा कि वो फराह के बारे में कोई एक अच्छी बात बताएं। तब जूही ने एक चैंकाने वाला खुलासा किया।
जूही चावला ने बताया, ‘‘मैंने पहले भी ज़ी काॅमेडी शो देखा है और मैंने देखा कि फराह खान कितने प्यार से सभी काॅमेडियन्स को एक फर्राटेदार ठप्पा देती हैं, लेकिन जब हम उनके साथ काम करते थे, तो हमें तो लगभग थप्पड़ मिलता था। कभी-कभी वो सेट पर आती थीं और सभी बहुत मेहनत और रिहर्सल करते थे, लेकिन उन्हे वो पसंद नहीं आता, जो हम कर रहे होते थे। तो वो सारी यूनिट के सामने माइक लेकर चिल्लाती थीं, ‘‘ये क्या बकवास है? तुम सब क्या तमाशा कर रहे हो?‘‘ हम सभी बहुत डर जाते थे।‘‘
फराह खान ने आगे कहा, ‘‘अगर सच कहूं तो वो सचमुच बकवास कर रहे थे। कुछ भी कर रहे थे वो लोग उस दिन। लेकिन हमने साथ में बहुत अच्छे गाने किए हैं और साथ में बहुत मस्ती भी की है। मैं जिन्हें भी जानती हूं, उनमें जूही सबसे टैलेंटेड डांसर्स और एक्टर्स में से एक हैं और उनके साथ काम करके मेरा वक्त बहुत अच्छा गुजरा।‘‘
जहां बाबा का दरबार एक्ट और फराह एवं जूही के दिलचस्प खुलासे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे, वहीं आप इस वीकेंड के एपिसोड के दौरान ज़ी कॉमेडी शो के कलाकारों के कॉमिक एक्ट्स भी बिल्कुल मिस नहीं कर सकते।
तो दिल खोलकर हंसने और अपना तनाव दूर भगाने के लिए तैयार हो जाइए! देखिए ज़ी कॉमेडी शो, हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात रोगियों के समय पर इलाज के लिए दान की 4 एंबुलेंस Mumbai: एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी नेकदिली के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक नेक काम के सिलसिले में सोनू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू […]

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी Mumbai: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की वेडिंग में बिजी है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का एक बोल्ड फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में पीसी किलर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपड़ा की नई […]