womens press club indore mp

Women’s Press Club indore (MP) – वुमंस प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया फैशन शो शनिवार को होटल शेरिटन (Hotel Sheraton) में

 

मध्यप्रदेश – वुमंस प्रेस क्लब, शनिवार, 9, अक्टूबर 2021 को शाम 7 बजे होटल शेरिटन में

इन्दौर। वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश शनिवार, 9, अक्टूबर 2021 को शाम 7 बजे होटल शेरिटन, (द ग्रांड भगवती) बाय पास इंदौर में मीडिया फैशन शो का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के पत्रकार रेम्प पर उतरेंगे। और पत्रकारिता कर्म के इतर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय ने बताया कि ‘यह शो ऐतिहासिक होगा क्योंकि पहली बार महिला एवं पुरुष पत्रकार रेम्प वॉक करते नजर आयेंगे। इस शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए मिस मीडिया एमपी 2021 और मिस्टर मीडिया एमपी 2021 विजेता घोषित किए जाएंगे। इसके साथ पाँच-पाँच अलग ख़िताब भी प्रदान किए जाएंगे।’
फ़ैशन शो की ख़ास बात यह है कि इसमें पत्रकारों को फैशन इंडस्ट्री के जाने-माने विशेषज्ञों के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। और प्रदेश के कई जिलों से महिला एवं पुरूष प्रतिभागी इसमें सम्मिलित हो रहे हैं।
इस आयोजन में फिल्मी सितारे, राजनेता, प्रशानिक अधिकारी एवं मीडिया जगत की हस्तियाँ शिरकत करेंगी। ज्ञात हो कि पत्रकारिता की उहापोह और ख़बरों के बीच यह नया प्रयोग वुमंस प्रेस क्लब द्वारा इसीलिए भी किया है ताकि कोरोना काल के अवसाद से भी निकलकर पत्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

The Park Indore : द पार्क इंदौर ने मैजिकल क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह से की क्रिसमस और न्यू ईयर की शुरुआत

The Park Indore : द पार्क इंदौर ने मैजिकल क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह से की क्रिसमस और न्यू ईयर की शुरुआत इंदौर । क्रिसमस की बात आते ही हमारे मन में बचपन की प्यारी यादें ताज़ा हो जाती हैं, जब हम क्रिसमस की रात सांता क्लॉज़ से गिफ्ट मिलने की उम्मीद में दरवाजे पर मौज़े […]

डूब प्रभावितों को बड़ी राहत: अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ का विशेष पैकेज स्वीकृत

डूब प्रभावितों को बड़ी राहत: अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ का विशेष पैकेज स्वीकृतभोपाल एवं इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के संचालन और रखरखाव के लिए 90 करोड़ 67 लाख रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को वर्ष 2030-31 तक निरंतर रखने की स्वीकृति वन विज्ञान केंद्र की स्थापना के […]