harshvardhan prakash anushka rai miss media indore

#Madhya Pradesh – इंदौर के हर्षवर्धन प्रकाश मिस्टर मीडिया, और उज्जैन की अनुष्का राय ने मिस मीडिया का खिताब जीता

 

इस अनूठे और ऐतिहासिक मीडिया फैशन शो मध्यप्रदेश के मीडियाकर्मियों ने रेम्प पर अपने जलवे बिखेरा और सभी ने अपनी विलक्षण प्रतिभा से लोगो को परिचित कराया।

इन्दौर। वुमंस प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा शनिवार शाम 7 बजे होटल शेरिटन, (द ग्रांड भगवती) बाय पास इंदौर में मीडिया फैशन शो का सफल आयोजन सम्पन्न हुवा जिसमे उज्जैन की पत्रकार अनुष्का राय मिस मीडिया mp का खिताब जीता वही इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन प्रकाश ने मिस्टर मीडिया का खिताब जीता। विशेष अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे व विधायक आकाश विजयवर्गीय शामिल हुए। कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि मंत्री कमल पटेल ने वुमंस प्रेस क्लब के कार्यक्रम मीडिया फैशन शो की सराहना करते हुए कहा कि ‘ऐसे कार्यक्रम आगे भी होना चाहिए, इसमें मध्यप्रदेश की संस्कृति को शामिल करें जिसमे राजस्थान, मालवा, बुंदेलखंड और आदिवासी जैसे कई संस्कृति को सामने लाया जाएँ।’
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ‘ऐसा आयोजन पत्रकारो की दुनिया में एक अनूठा प्रयास किया गया जो अपने आप मे इतिहास है।’
कार्यक्रम में बतौर जज रीना बोरासी सेतिया, टिम्सी बेक्टर, जान्हवी चंदानी जी, रेशमा शेख, उन्नति सिंह, अंजली शुक्ला, भरत शर्मा, प्रतीक संघवी, संतोष सिंह, सोनू उदावत, सुरभि मनोचा चौधरी, पूनम घुम्मन, आशी चौहान, स्मिता भारद्वाज (IAS), अल्का सोनकर सेंट्रल जेल अधीक्षक, डॉ आयुषी उदय सिंह देशमुख (डारेक्टर सद्गुरु ट्रस्ट), प्रीति महेंद्र सिंह सोलंकी,ऋतु केड़िया (बिजनेस वुमन), श्वेता अग्रवाल (बिजनेस वुमन) उपस्थित रहें।
मीडिया फैशन शो में स्वीटी गांगुली, पूनम शर्मा, पूजा नामदेव, रानी रायकवार, पारुल केशवानी, तनवीर खान, खुशबू यादव, सीमा शर्मा, सरिता शर्मा, एकता शर्मा, मुबशरा कुरेशी, सुप्रिया द्विवेदी, शिवांगी द्विवेदी, कीर्ति गौड़, आकांशा चौरसिया, पूजा जाँगिड़, अनुष्का राय, अनस अहमद शेख, अभिषेक रघुवंशी, यशवर्धन सिंह, हर्षवर्धन प्रकाश, अर्पित सिंह, सलीम खान आदि पत्रकार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे कार्यक्रम में मिस मीडिया एम पी अनुष्का रॉय रही वही मिस्टर मीडिया एम पी हर्षवर्धन रहे… साथ ही यशवर्धन सिंह और तनवीर खान द्वितीय रनप रहें वही अभिषेक रघुवंशी और पारुल केशवानी तृतीय रनप अनस और रानी रायकवार, सरिता शर्मा और सलीम ने भी अपने नाम बेस्ट कॉन्फिडेंट जीत दर्ज कराई।
वुमन्स प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश की अध्यक्ष व आयोजक शीतल रॉय एवं सचिव ऋतु साहू संरक्षक रचना जौहरी, पुष्पा शर्मा इत्यादि ने सभी विजेताओं को बधाई प्रेषित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

The Park Indore : द पार्क इंदौर ने मैजिकल क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह से की क्रिसमस और न्यू ईयर की शुरुआत

The Park Indore : द पार्क इंदौर ने मैजिकल क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह से की क्रिसमस और न्यू ईयर की शुरुआत इंदौर । क्रिसमस की बात आते ही हमारे मन में बचपन की प्यारी यादें ताज़ा हो जाती हैं, जब हम क्रिसमस की रात सांता क्लॉज़ से गिफ्ट मिलने की उम्मीद में दरवाजे पर मौज़े […]

डूब प्रभावितों को बड़ी राहत: अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ का विशेष पैकेज स्वीकृत

डूब प्रभावितों को बड़ी राहत: अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ का विशेष पैकेज स्वीकृतभोपाल एवं इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के संचालन और रखरखाव के लिए 90 करोड़ 67 लाख रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को वर्ष 2030-31 तक निरंतर रखने की स्वीकृति वन विज्ञान केंद्र की स्थापना के […]