BIGG BOSS 15: ईशान का KISS, देख लोग बोले-भाई इमरान हाशमी की आत्मा आ गई क्या
मुंबई: विवादित रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ पहले ही एपिसोड से ये फैंस के बीच धमाल मचा रहा है। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट की मस्ती और झगड़े फैंस को मजेदार लग रहे हैं।वहीं अब लव बर्ड्स भी चर्चा में आने लगे हैं। बिग बॉस के सीजन में हर साल कई प्रेम कहानियां बनती हैं। जहां कुछ प्रेम कहानियां तो ऐसी भी रहीं जो शो में शुरू हुईं और फिर बाहर आते ही खत्म हो गईं तो वहीं कुछ जोड़ियों ने शो से बाहर आने के बाद भी रिश्ता बनाए रखा। इस सीजन में की भी पहली लव बर्ड्स की जोड़ी सामने आ गई है। इन दिनों बिग बॉस में ईशान सहगल और मीशा अय्यर के बीच प्यार पनप रहा है हालांकि बिग बॉस के अब तक के सीजन में कोई भी जोड़ी इतनी जल्दी एक दूसरे करीब नहीं आई थी ऐसे में फैंस का मानना है कि ये दोनों सिर्फ टीआरपी के लिए ऐसा कर रहे हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। दोनों एख ही बैलकमेंट में नजर आए। 1 हफ्ते में दोनों के बीच ऐसी ‘इंटिमेसी’ देख लोग भड़क गए।