दुनिया के सामने खड़े बड़े खतरों की चेतावनी – जेपी मॉर्गन के सीईओ ने दी बड़ी चेतावनी

 

दुनिया के सामने खड़े बड़े खतरों की चेतावनी – जेपी मॉर्गन के सीईओ ने दी बड़ी चेतावनी

नई दिल्‍ली: जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डिमॉन ने दुनिया के सामने खड़े बड़े खतरों की चेतावनी दी है। उनका मानना है कि यूक्रेन और मिडिल ईस्‍ट में चल रहे युद्ध, रूस-चीन की बढ़ती नजदीकियां और ईरान-नॉर्थ कोरिया का गठजोड़ दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकते हैं। डिमॉन ने कहा, ‘तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है। यह ग्‍लोबल अर्थव्‍यवस्‍था के लिए खतरा बहुत बड़ा है। अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो इसके नतीजे बहुत बुरे हो सकते हैं।’ डिमॉन ने वाशिंगटन में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल फाइनेंस की वार्षिक बैठक में ये बातें कहीं। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डिमॉन ने कहा कि अमेरिका के दुश्मन दुनिया की व्यवस्था को बदलना चाहते हैं। रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास संघर्ष नए विश्व युद्ध में बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे बैंक की जोखिम प्रबंधन टीमों ने ऐसे परिदृश्यों पर काम किया है जो आपको चौंका देंगे। अगर ईरान परमाणु बम हासिल कर लेता है तो कई अन्य देश भी ऐसा ही करेंगे।’
जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ बोले, हमें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि यह समस्या खुद ही सुलझ जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने होंगे कि अगले 100 सालों तक स्वतंत्र लोकतांत्रिक पश्चिमी दुनिया के लिए इसे ठीक से हल किया जाए।
डिमॉन ने यूक्रेन के खिलाफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध को गंभीर खतरा बताया। उन्होंने कहा, ‘हमें यह स्पष्ट होना चाहिए कि हम वहां एक बुरा परिणाम नहीं देख सकते। हमारे पास कभी भी ऐसी स्थिति नहीं आई है जहां एक आदमी परमाणु ब्लैकमेल की धमकी दे रहा हो। अगर यह आपको डराता नहीं है, तो यह डराना चाहिए।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]