घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर किया चाकू से हमला, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी

घर में घुसे चोर ने अभिनेता सैफ अली खान पर किया चाकू से हमला, एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट वाले घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोर घुस गया। चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी किया गया। जिससे उनकी गर्दन, गले और पीठ पर करीब 6 जख्म आए हैं। खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ऑपरेशन चल रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पहले चाकू मारा गया है या चोर के साथ हुई झड़प में वह घायल हुए हैं।
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। सैफ हमले में घायल हो गए। ऐसे में उन्हें सुबह साढ़े तीन बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। उन्हें छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो जगह पर गहरी चोट लगी है। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास और एक गर्दन पर आई है। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी ने सुबह 5:30 बजे उनकी सर्जरी शुरू कर दी। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। वे इस वक्त सैफ के साथ लीलावती हॉस्पिटल में हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस जल्द ही मामले पर डीटेल जानकारी साझा कर सकती है। जिस समय यह वारदात हुई उस समय एक्टर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस के अनुसार, चोर ने घर के अंदर घुसकर सैफ अली खान को चाकू मार दिया। जब घर के सदस्य जाग गए तो चोर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]