Adani Enterprises LTD – अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने तिमाही और छमाही के नतीजों की घोषणा
Adani Enterprises LTD – अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने तिमाही और छमाही के नतीजों की घोषणा
Mumbai: Adani Enterprises LTD: अडानी ग्रुप समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने तिमाही और छमाही के नतीजों की घोषणा की। एईएल ने 8,654 करोड़ रुपये का अपना हाईऐस्ट हाफ ईयरली EBITDA दर्ज किया है। जो इसके इनक्यूबेशन पोर्टफोलियो के तहत उभरते कोर इंफ्रा बिजनेस के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है। उभरते कोर इंफ्रा बिजनेस ने शानदार प्रदर्शन के दम पर साल-दर-साल आधार पर 85% की वृद्धि दर्ज की है। जिससे 5,233 करोड़ रुपये का हाफ ईयरली EBITDA दर्ज किया गया है।
देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस उपलब्धि पर कहा- अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) लॉजिस्टिक्स, एनर्जी ट्रांजिशन और अन्य क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ये देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग हाफ ईयर के प्रदर्शन का नेतृत्व अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने किया है।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास पर ध्यान
एएनआईएल में तीन गीगा स्केल मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट्स में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स के एग्जीक्यूशन और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास पर हमारा ध्यान इन मजबूत परिणामों को आगे बढ़ा रहा है। इसके अलावा एईएल डेटा सेंटर, रोड्स, मेटल, मैटेरियल्स और स्पेशलाइज्ड मैन्यूफेक्चरिंग में इस वृद्धि को दोहराने के लिए तैयार है। एईएल अपने प्लेटफार्मों में नई टेक्नोलॉजी का भी निवेश कर रहा है।