Air India New Uniform : एयर इंडिया ने केबिन क्रू ( Air Hostess ) और पायलट्स के नए यूनिफॉर्म , मनीष मल्होत्रा ने किया है डिजाइन

 

 

एयर इंडिया Air India  ने केबिन क्रू ( Air Hostess ) और पायलट्स के नए यूनिफॉर्म , मनीष मल्होत्रा ने किया है डिजाइन

 

https://twitter.com/i/status/1734518733052465168

 

Mumbai: एयर इंडिया के पायलट और केबिन क्रू की नई यूनिफॉर्म सामने आ गई है। इस संदर्भ में एयरलाइन ने एक्स पर पोस्ट भी किया था, जिसमें कहा गया है कि ये यूनिफॉर्म एयर इंडिया की रिच हिस्टरी और ब्राइट फ्यूचर का वादा करती है। आपको बता दें कि इस यूनिफॉर्मस को किसी और ने नहीं, बल्कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने किया है। हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यूनिफॉर्म में तीन भारतीय अंग हैं , जिसमें लाल और गोल्ड है। ये रंग आत्मविश्वास के प्रतीक माने जाते हैं। साथ ही यह भी कहा जाता है कि यह रंग भारत की नुमाइंदगी करते हैं। एयर इंडिया के X पर पोस्ट की गई वीडियो में मनीष मल्होत्रा ने कहा, कई सालों पहले कैबिन क्रू के मेंबर्स लहंगा और मांग टीका पहना करते थे. इसलिए मेरे लिए न्यू एरा ka uniform डिजाइन karna काफी एक्साइटिंग चांस था।
महिला केबिन क्रू यूनिफॉर्म में जटिल झरोखा पैटर्न के साथ रेडी-टू-वियर ओम्ब्रे साड़ी, ब्लाउज और ब्लेजर के साथ विस्टा (एयर इंडिया का नया लोगो आइकन) शामिल है। नए यूनिफॉर्म को नए और पारंपरिक तरीके के सम्मिश्रण के साथ पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो कराची/इस्लाबामाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 33 उग्रवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा कि इस दौरान 21 बंधकों और फ्रंटियर कोर के चार […]

रूस-यूक्रेन का युद्ध समाप्त होने के आसार बढ़े, ट्रंप बोले- पुतिन भी हो जाएंगे तैयार

रूस-यूक्रेन का युद्ध समाप्त होने के आसार बढ़े, ट्रंप बोले- पुतिन भी हो जाएंगे तैयार वॉशिंगटन । रूस-यूक्रेन का युद्ध बीते तीन सालों से लगातार चल रहा है। इस बीच शांति के लिए यहां कई प्रयास किए गए है लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन अब युद्ध के खत्म होने के आसार बढ़ गए हैं। अमेरिकी […]