Raid 2 Trailer Release : Ajay Devgn की नई मूवी रेड 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज
Ajay Devgn, Vaani Kapoor and Saurabh Shukla at Raid 2 trailer launch
Raid 2 Trailer Release : Ajay Devgn की नई मूवी रेड 2 का धांसू ट्रेलर रिलीज
Mumbai : अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई मूवी रेड 2 (Raid 2) का रिलीज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयकर अधिकार अमय पटनायक के किरदार में इस बार अजय किस बाहुबली नेता के घर छापा मारेंगे। आइए एक नजर रेड 2 के इस लेटेस्ट ट्रेलर पर डालते हैं। साल 2018 में आई रेड के सीक्वल के तौर पर अब इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक (अजय देवगन) का ट्रांसफर दूसरे शहर में हो गया है, जहां वह अपने करियर की 75वीं रेड सूबे के एक बाहुबली नेता के घर पर मारेंगे।