पंजाब में अमृतपाल सिंह का मुख्य सहयोगी जोगा सिंह गिरफ्तार
चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को सरहिंद से गिरफ्तार किया है । यह जानकारी DIG बॉर्डर रेंज, नरिंदर भार्गव ने दी है । DIG नरिंदर भार्गव ने बताया आज अमृतपाल सिंह के साथी जोगा सिंह को सरहिंद से गिरफ्तार किया गया। यह वह व्यक्ति है जिसने अमृतपाल को 18 मार्च की फरारी के बाद पीलीभीत में पनाह दी और उसका साथ देता रहा। इसे होशियारपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा।