Assam Rifles patrol party attacked on Myanmar border, 04

म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला, 04 जवान घायल

म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला, 04 जवान घायल

इंफाल । मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा के करीब शुक्रवार सुबह के समय संदिग्ध आतंकियों ने असम राइफल्स की थर्ड बटालियन की पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में चार जवान घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया।
जानकारी अनुसार घात लगाकर बैठे संदिग्ध आतंकियों ने वारदात को अंजाम तब दिया जबकि भारत-म्यांमार सीमा के करीब सर्चिंग करने असम राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची थी। हमला तेंगनौपाल जिले के सैबोल गांव के समीप बॉर्डर पिलर नंबर-87 के पास हुआ। घात लगाए बैठे आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें चार जवान घायल हो गए, इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमले में हुए घायल जवानों को तुरंत ही एयरलिफ्ट कर लेइमाखोंग के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया। घायल हुए जवानों की पहचान फिलहाल बताई नहीं जा सकी है। यहां बताते चलें कि हमला जहां हुआ वह इलाका म्यांमार सीमा के बिल्कुल पास है। यहां इससे पहले भी कई दफा उग्रवादी हमले हो चुके हैं। ताजे हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन को बढ़ा दिया है। इसी के साथ ही क्षेत्र में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं, ताकि हमलावर भाग न सकें और उनका पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]