अस्तित्व सामाजिक संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को बैग वितरित किए गए
अस्तित्व सामाजिक संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को बैग वितरित किए गए
UNN: आज वार्ड 8 टाउनशिप स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडलिया में 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेग वितरित किए गए स्कूल प्रधान अध्यापक सुखलाल ने बताया था कि स्कूल में बच्चों को बैग की आवश्यकता है उन विद्यार्थियों के पास बैग नहीं होने के कारण कुछ विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे थे उन्होंने इस समस्या से अवगत कराया समस्या को देखते हुए अस्तित्व सामाजिक संस्था सदस्य द द्वारा सभी विद्यार्थियों को बैग गए वितरित किए गए में जैसे ही बच्चों को बैग मिले ऐसे ही बच्चों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट आ गई.
इसी कार्यक्रम में संस्था के सदस्य ने बच्चों से कहा है कि आप सभी अच्छी पढ़ाई करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें और अपने स्कूल के अध्यापकों का नाम रोशन करें और आप लोग आगे बढ़े इसी कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने कहा है कि स्कूल में किसी भी विद्यार्थियों को किसी भी जरूरत की आवश्यकता पड़े तो हमें जरूर बताएं हम आपकी पढ़ाई के लिए हमेशा सहयोग करेंगे इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष अर्चना उनियाल पार्षद संजय रेठुदिया नेहा पांडेया वार्ड पंच अजीत राव मराठा निर्मल सिंह सुनिल बारेशा मनोज मुंद्राडा राहुल सफेला शक्ति सिंह किशन गुर्जर विद्यालय प्रधानाध्यापक सुखलाल स्वयंसेविका अनीता गहलोत ज्योति अहीर ने सभी भामाशाहों का आभार जताया है