आज़ाद ने घोषित किए अपने ओरिजिनल शोज़ – मेरी डोली मेरे अंगना और पवित्र भरोसे का सफर

 

आज़ाद पर दो ओरिजिनल शोज़ 14 सितंबर को क्रमशः रात 9 बजे और रात 9:30 बजे शुरू होंगे और हर सोमवार से शनिवार प्रसारित होंगे

मुंबई : दर्शकों की पसंद पर आधारित, बिगिनेन मीडिया के पहले मनोरंजन चैनल, आज़ाद के लिए ये शो टाइम है, जो खास तौर पर गांव प्रेमियों के लिए अपने ओरिजिनल शोज़ पेश करने जा रहा है। आज़ाद चैनल, गांव प्रेमियों का पहला प्रीमियम हिंदी मनोरंजन चैनल है। मेरी डोली मेरे अंगना और पवित्र भरोसे का सफर शीर्षक वाले आज़ाद के पहले दोनों शोज़ को वर्षों की शोध के जरिए गांव प्रेमी दर्शक की गहरी समझ के आधार पर बनाया गया है। ‘हमारी मिट्टी हमारा आसमान’ की ब्रांड विचारधारा के अनुरूप जनता से जुड़ने और उन्हें शामिल करने के लिए इन शोज़ की थीम तैयार की गई है। 14 सितंबर 2021 से, मेरी डोली मेरे अंगना रात 9 बजे और पवित्र भरोसे का सफर 9:30 बजे, आज़ाद पर प्रसारित होगा और साथ ही एमएक्स प्लेयर (डिजिटल पार्टनर) पर भी प्रसारित होगा।
आज़ाद के पहले ओरिजिनल शो का शीर्षक है मेरी डोली मेरे अंगना। टेल-ए-टेल मीडिया के प्रसिद्ध निर्माताओं, जितेंद्र गुप्ता और महेश तागड़े द्वारा निर्मित इस पहले हिंदी धारावाहिक का शीर्षक तत्काल उत्सुकता जगाता है। यह शो बिठूर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां पूरा सिंह परिवार, खासकर उनके पिता, बेटी को अपनी आंखों का तारा मानते हैं। यह आज के ग्रामीण परिवार की कहानी है, जो परिवार के आपसी संबंधों की खूबसूरती और उलझनों को दर्शाती है। कुछ परिस्थितियों के कारण ये रिश्ते बदल जाते हैं और इससे हमारी नायिका के जीवन पर भी गहरा काफी प्रभाव पड़ता है। अपनी शादी के बाद, उसे पता चलता है कि पुराने सामाजिक कायदे, जहां एक बेटी और बहू में फर्क किया जाता है, अब भी मौजूद हैं। यह शो जानकी के एक गैर-अनुभवी और मासूम बेटी से एक अनुभवी बहू बनने का सफर है, जो अपनी शादी के बाद मुश्किल स्थितियों और बदलते हालातों को संभालना सीखती है। आस्था अभय ने जानकी का मुख्य किरदार निभाया है और उनके अलावा सुरेंद्र पाल, रुद्राक्षी गुप्ता और अंकित रायज़ादा ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

आज़ाद के दूसरे ओरिजिनल शो का शीर्षक है पवित्र भरोसे का सफर और इसे पार्थ प्रोडक्शन के जाने-माने प्रोड्यूसर संतोष सिंह, रोशेल सिंह और पर्ल ग्रे ने प्रोड्यूस किया है। मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित यह पारिवारिक ड्रामा, गांव प्रेमियों के साथ जुड़ता है, क्योंकि यह महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने और सामाजिक समस्याओं से जूझने पर केन्द्रित है, साथ ही दो अलग-अलग इंसानों की एक भावुक प्रेम कहानी भी है। यह शो आज के ग्रामीण युवाओं की आकांक्षाओं और आशाओं को छूता है क्योंकि उनमें से अधिकांश उच्च शिक्षा के बाद बेहतर नौकरी चाहते हैं और अपने जीवन के विकल्प तय करने की आज़ादी भी चाहते हैं। यह शो पवित्रा नाम की एक युवा लड़की का सफर दर्शाता है, जो एक गरीब टैक्सी ड्राइवर की बेटी है और अपनी शिक्षा पूरी करने और आत्मनिर्भर बनने की हसरत रखती है। वो अपने लक्ष्य पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जाती है। वो एक सफल उद्यमी बनने के लिए लिंगभेद और सामाजिक अपवादों से लड़ती है और उन सभी बंदिशों को तोड़ती है, जो उसके विकास की राह में बाधा बनते हैं। अंततः वो अन्य महिलाओं को अपने परिवार और अपनी देखभाल करने में सक्षम बनाने में मदद करती है। पवित्रा की भूमिका शैली प्रिया ने निभाई है और अन्य कलाकारों में नीलू वाघेला, कुमार राजपूत और शीज़ान मोहम्मद शामिल हैं।
बिगिनेन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (बीएमपीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर, भरत कुमार रंगा कहते हैं, “आज़ाद इस इंडस्ट्री में पहली बार एक रचनात्मक मॉडल से दर्शकों पर केन्द्रित मॉडल की ओर रुख कर रहा है। अपने दर्शकों का विश्वास हासिल करना हमारे मॉडल का प्रमुख उद्देश्य है क्योंकि ये दर्शकों को लेकर हमारे गहरे अनुभवों पर आधारित है। हमारे ओरिजिनल शोज़ में गांव प्रेमियों की पसंद है, क्योंकि यह शोज़ दर्शकों को ध्यान में रखते हैं, न कि रचनात्मकता को। उत्तर भारत के विभिन्न गांवों से आज उनके साथ लाइव जुड़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि हमने जो कुछ भी किया है, उसके केंद्र में अपने दर्शकों को रखा है और उन्हें वो अनुभव दिया है, जो वे चाहते हैं। अपनी विशाल तादाद के साथ गांव प्रेमी जनता एक बड़े वर्ग के रूप में उभर रही है, जिनके बीच एक बड़ा अवसर मौजूद है। लोगों को सबसे पहले रखने की सोच के साथ आज़ाद चैनल गांव प्रेमी डीएनए को दर्शाता है, जो सच्ची भारतीयता की पहचान है। हमें अपने कंटेंट क्रिएटर्स, जितेंद्र गुप्ता, महेश तागडे, संतोष सिंह, रोशेल सिंह और पर्ल ग्रे के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है, जिन्होंने हमारे पहले दो ओरिजिनल शोज़, ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ और ‘पवित्र भरोसे का सफर’ बनाया है। ये शो अपने-से लगते हैं और सच्ची भारतीय मानसिकता को ग्रामीण परंपराओं और मूल्यों के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए प्रेरित करेंगे, साथ ही उनके जज़्बातों की झलक दिखाएंगे और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की भावना पैदा करेंगे।
बिगिनेन मीडिया के जनरल मैनेजर – प्रॉडक्ट, डोरिस डे कहते हैं, “आज़ाद कई मामलों में पहला है। शहरी और ग्रामीण भारत के बीच हमेशा स्पष्ट विभाजन रहा है। जबकि बहुमत में होने के बावजूद गांव प्रेमियों को जिंदगी के हर क्षेत्र में हमेशा कमतर आंका गया है। और हम अपने ‘रुरल फर्स्ट’ अभियान के साथ इसी धारणा को बदलना चाहते हैं। हमारे कंटेंट को गांव प्रेमी दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अपने शो के माध्यम से हम उनकी चुनौतियों; उनके सपनों और आकांक्षाओं; उनकी परंपराओं और विचारधाराओं को पहचानेंगे और उन्हें सामने लाएंगे। और इसीलिए, हमने ऐसे रचनाकारों की एक टीम चुनी है, जो वास्तव में ग्रामीण भारत को समझते हैं और उसकी परवाह करते हैं; और उनके लिए सामग्री बनाने के लिए उत्सुक हैं। गांव प्रेमी भारत के लिए कार्यक्रम तैयार करके और मौजूदा एवं नए निर्माताओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए एक व्यवस्था बनाकर हम आज़ाद के जरिए मनोरंजन उद्योग का लोकतंत्रीकरण करना चाहते हैं। हम एक ‘चैलेंजर ब्रांड’ हैं, जो मनोरंजन उद्योग के भीतर एक अभूतपूर्व समानांतर इको-सिस्टम बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। मुझे यकीन है कि हम अपने सभी साझेदारों के अटूट समर्थन और भागीदारी के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करने में सक्षम होंगे।
हमारी मिट्टी, हमारा आसमान की ब्रांड विचारधारा को स्केयरक्रो एम एंड सी साची लिमिटेड के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है, जिसे फ्यूचर ब्रांड्स द्वारा गांव प्रेमी उपभोक्ता के गहन अध्ययन के जरिए तैयार किया गया है। यह विचारधारा गांव प्रेमियों के सपनों और आकांक्षाओं को दर्शाती है और इसमें ग्रामीण गौरव है। ब्रांड फिल्म और ब्रांड एंथम, दोनों आज़ाद की आंतरिक ऑन-एयर प्रचार टीम द्वारा तैयार किए गए हैं। ब्रांड फिल्म सच्चे भारतीय की सोच को करीब से समझती है, जिन्हें अपनी जड़ों, संस्कृति और मान्यताओं पर गर्व है। संगीत निर्देशक, संतोष नायर और टैलेंटेड सिंगर दिव्या कुमार ने इस ब्रांड एंथम को धुन और आवाज़ दी है।
आज़ाद पर 14 सितंबर से, रात 9 बजे मेरी डोली मेरे अंगना और 9:30 बजे पवित्र भरोसे का सफर शुरू हो रहा है। आप विशेष रूप से एमएक्स प्लेयर पर भी मांग पर इन शोज़ को मुफ्त में देख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सलमान खान ने लगा दी अशनीर ग्रोवर की क्लास, धरा रह गया एटीट्यूड

  सलमान खान ने लगा दी अशनीर ग्रोवर की क्लास, धरा रह गया एटीट्यूड Mumbai: बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान अपने तेवरों के लिए जाने जाते हैं। अगर किसी की कोई बात सलमान को पसंद नहीं आती तो कई बार वो उस शख्स की क्लास भी लगा देते हैं। ‘भाईजान’ कहे जाने सलमान के आगे […]

Zindagi DTH-ज़िन्दगी डीटीएच के साथ पारिवारिक एकजुटता का जश्न, नई शुरुआत इस खुशियों भरे त्योहार एक साथ

  ज़िन्दगी डीटीएच के साथ पारिवारिक एकजुटता का जश्न, नई शुरुआत इस खुशियों भरे त्योहार एक साथ – Zindagi DTH Mumbai: ज़िन्दगी का डीटीएच एक मनोरंजक प्लेटफॉर्म है, जो भारत और पाकिस्तान के दर्शकों के लिए दिलचस्प कहानियाँ पेश करता है। यह प्लेटफॉर्म विविध और खास कहानियाँ लेकर आता है, जो दर्शकों के दिल को […]