B Praak Live In Indore: मशहूर सिंगर B Praak – ‘बी प्राक’ Indore में करेंगे लाइव परफॉर्मेंस
B Praak Live In Indore: मशहूर सिंगर B Praak – ‘बी प्राक’ Indore में करेंगे लाइव परफॉर्मेंस
Indore – बी प्राक’ B Praak Indore की सर्द हवाओं में अपनी आवाज से जादू बिखेरने आ रहे हैं. यह एक लाइव परफॉर्मेंस होगी, जो कि 25 DEC 2024 लाइव परफॉर्मेंस. ‘बी प्राक’ मौजूदा दौर के एक जाने पहचाने सिंगर है. वह पंजाबी और हिंदी दोनों में गाना गाते हैं. ‘बी प्राक’ ने अपनी करियर की शुरुआत ‘सोच‘ गाने से की थी जिसे ‘हार्डी संधू‘ ने गाया था और ‘बी प्राक‘ ने उसे कंपोज किया था. बाद में ‘बी प्राक’ ने ‘मन भर्र्या‘ गाने से एक गायक के रूप में शुरुआत की जिसके लिए इन्हें 67th फिल्म फेयर फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भी मिला था. तेरी मिट्टी, फ़िलहाल, बेशरम बेवफ़ा, मन भर्र्या, ज़ोहराजबीन और क्या लोगे तुम जैसे उनके कई गाने हमेशा दर्शकों की जुबान पर चढ़े रहते हैं. यह परफॉर्मेंस शाम 7 बजे शुरू होगी.