PM Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले स्थाननीय लोगों को मिले धमकी भरे मैसेज..

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले स्थाननीय लोगों को मिले धमकी भरे मैसेज..

 

https://twitter.com/i/status/1765321770460934246

 

नई दिल्ली। अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कश्मीर दौरे पर जाने वाले हैं। गुरुवार को वह श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। हालांकि, कल श्रीनगर में होने वाली पीएम की रैली से पहले कश्मीर के लोगों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, जिसमें उन्हें पीएम की सार्वजनिक सभा में शामिल न होने की चेतावनी दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI कश्मीर में पीएम की रैली को खारिज करने के लिए मोबाइल और लैंडलाइन फोन पर फोन कर रही है. स्थानीय निवासियों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से कॉल आ रही हैं। उन्हें फोन पर कल होने वाली पीएम की रैली से दूर रहने की धमकी दी जा रही है। यह जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘भारत विकसित विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और केंद्र शासित प्रदेश में कृषि और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें ‘स्वदेश दर्शन’ और ‘प्रसाद’ (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राइव) योजनाओं के तहत पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय स्तर की परियोजनाएं शामिल हैं, जिसमें एकीकृत विकास के लिए एक परियोजना भी शामिल है।
चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की घोषणा करने के अलावा, पीएम “सी योर कंट्री पीपल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल” और “लेट्स गो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा” अभियान भी लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में लगभग 1,000 नव नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और महिलाओं, किसानों और उद्यमियों सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे

बिहार में अब कभी ‘जंगलराज’ नहीं आएगा : अश्विनी चौबे बक्सर । पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अब कभी जंगलराज नहीं आएगा। उन्होंने राजनीति से हटने की बात को नकारते हुए कहा कि वे राजनीति में पूरी तरह से दक्षता के साथ काम करेंगे और बक्सर, भागलपुर और […]

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी

बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी : सीएम योगी झांसी। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा […]