Netanyahu As PM: बेंजमिन नेतन्याहू ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री की शपथ

 

नई दिल्ली : बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को फिर से इज़राइल के प्रधान मंत्री के रूप में रूप में शपथ ली है। वह उस दक्षिणपंथी कैबिनेट के प्रमुख के रूप में सरकार बनाएंगे जो कब्जे वाले वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों का विस्तार करने और कई अन्य नीतियों को आगे बढ़ाने का वादा करके सत्ता में आई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सरकार बनाने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद है। 73 वर्षीय राजनीतिक दिग्गज के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं, हालांकि वे उनसे इंकार करते हैं। उनका ट्रायल भी चल रहा है। उन्होंने नागरिक अधिकारों और कूटनीति के बारे में चिंताओं को शांत करने की मांग की है। उनके राष्ट्रवादी और धार्मिक दलों के ग्रुप ने 1 नवंबर के संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल किया था। उनके सहयोगियों में धार्मिक ज़ायोनीवाद और यहूदी शक्ति दल शामिल हैं, जो फ़िलिस्तीनी राज्य का विरोध करते हैं और जिनके नेता वेस्ट बैंक निवासी – अतीत में इज़राइल की न्याय प्रणाली, इसके अरब अल्पसंख्यक और एलजीबीटी अधिकार के खिलाफ आंदोलन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

रूस-यूक्रेन का युद्ध समाप्त होने के आसार बढ़े, ट्रंप बोले- पुतिन भी हो जाएंगे तैयार

रूस-यूक्रेन का युद्ध समाप्त होने के आसार बढ़े, ट्रंप बोले- पुतिन भी हो जाएंगे तैयार वॉशिंगटन । रूस-यूक्रेन का युद्ध बीते तीन सालों से लगातार चल रहा है। इस बीच शांति के लिए यहां कई प्रयास किए गए है लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन अब युद्ध के खत्म होने के आसार बढ़ गए हैं। अमेरिकी […]

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]