Madhya Pradesh – Indore: गोगा नवमी पर शुभकामना सन्देश , इंदौर को पुनः स्वच्छता में नंबर 1
गोगा नवमी पर शुभकामना सन्देश , इंदौर को पुनः स्वच्छता में नंबर 1
Indore: वाल्मीकि समाज में गोगादेव का एक महत्वपूर्ण स्थान है और उनके जन्मदिवस को गोगा नवमी के तौर पर मनाया जाता है. यह पर्व श्रावणी पूर्णिमा से आरंभ होता है और 9 दिनों तक चलता है. इस पर्व को शहरों व गांवों में पूरी भक्ति, श्र्द्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है.
गोगा नवमी पर सफाईकर्मी भाइयो ओर बहनो का अवकाश होने पर क्षेत्र क्रमांक 5 के लोकप्रिय विधायक महेंद्र हाडिया की एवं कैलाश पीपले जी क्षेत्र की सफाई का जिम्मा स्वयं उठाया है आइए हम सब इंदौर को पुनः स्वच्छता में नंबर 1 बनाये गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं कैलाश पीपले मंडल .