Bhajan Lal Sharma elected for the post of CM of Rajasthan

राजस्थान के सीएम पद के लिए चुने गए भजन लाल शर्मा

 

जयपुर। राजधानी जयपुर में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हुई विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद के लिए भजन लाल का नाम प्रस्तावित किया। जिसके बाद सभी ने उस पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई। विधायक दल की बैठक से पूर्व वसुंधरा राजे की केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह के साथ होटल ललित में सीक्रेट मीटिंग हुई। इसके बाद फोटो सेशन हुआ। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने संबोधन के साथ बैठक का सिलसिला शुरू किया। इसके बाद प्रस्तावक वुसंधरा राजे ने भजन लाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया। वहीं, प्रेम चंद्र बैरवा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया। इसके अलावा वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्य़क्ष बनाया गया है।
कौन हैं भजन लाल शर्मा

भजन लाल शर्मा सांगानोर से विधायक हैं। वो बीजेपी में महामंत्री भी रह चुके हैं। उनके पास 36 साल का राजनीतिक अनुभव है, जिसमें उन्होंने अलग-अलग पदों पर काम किया है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से की थी। संघ से भी इनके ताल्लुकात रहे। जहां से इन्होंने राजनीति का ककहरा सीखा। बिना किसी स्वार्थ के अपनी पार्टी के लिए पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करते रहे। यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा का ही नतीजा है कि पहली मर्तबा विधायक बनाए जाने के बावजूद भी उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री पद के लिए चुना। उधर, मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद वो अपने समर्थकों के साथ राजभवन गए, जहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। उधर, भजन लाल ने मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]