शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का निधन
नई दिल्ली । शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली है। उन्हें 2-3 हफ्ते पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है, उन्हें रविवार सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल लाया गया था। भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। ऐसे में उन्हें रविवार सुबह फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गई है। बता दें कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के बाद वे एयरलाइन सेक्टर में उतरे थे और आकासा एयर नामक एक एयरलाइन शुरू की थी। यह एयरलाइन 7 अगस्त से ऑपरेशन में है और देश में सेवा भी दे रही है। राकेश झुनझुनवाला हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति वाले शेयर मार्केट के सबसे पसंदीदा निवेशक थे।