Bajrang Punia: ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को बड़ा झटका!

 

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती चैंपियन बजरंग पुनिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने एक बार फिर निलंबित कर दिया है। यह तब हुआ है जब अनुशासनात्मक पैनल ने पिछले निलंबन को रद्द कर दिया था, हालांकि उस समय कोई औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया गया था। हालांकि, इस बार NADA ने पुनिया को आधिकारिक नोटिस जारी करके कड़ा रुख अपनाया है। NADA के अनुसार, जिस घटना के कारण पुनिया को निलंबित किया गया, वह 10 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में आयोजित एक ट्रायल के दौरान हुई थी। इस ट्रायल के दौरान, बजरंग पुनिया ने मूत्र का नमूना देने से इनकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप अब एथलीट को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। पुनिया के वकील विष्णुपक सिंघानिया ने नोटिस मिलने की बात स्वीकार की और कहा कि वे उचित तरीके से जवाब देंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पुनिया ने कुछ भी गलत नहीं किया है और वे आरोपों से लड़ना जारी रखेंगे। पुनिया को नोटिस का जवाब देने के लिए 11 जुलाई तक का समय दिया गया है।
पुनिया को दिए गए नोटिस में उल्लेख किया गया है कि डोपिंग नियंत्रण अधिकारी (DCO) ने उनसे मूत्र का नमूना मांगा था। DCO के कई अनुरोधों के बावजूद, पुनिया ने मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक NADA एक्सपायर हो चुके परीक्षण किट के मुद्दों से संबंधित उनके ईमेल का जवाब नहीं देता, तब तक वह नमूना नहीं देंगे। लगभग दो महीने पहले, पुनिया को डोपिंग परीक्षण के लिए एक सैंपल जमा करना आवश्यक था। NADA ने पुनिया पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियम, 2021 के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, जो सैंपल स्टोर के लिए देने से इनकार करने या विफल होने से संबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]