Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ प्रोमो: पहली कंटेस्टेंट का वीडियो जारी – See video
Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ प्रोमो: पहली कंटेस्टेंट का वीडियो जारी
https://twitter.com/i/status/1841876097098526823
Mumbai: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज होने ही वाला है। ये शो 6 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रहा है और तीन दिन पहले गुरुवार को एक कंटेस्टेंट का प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसमें सदस्य का चेहरा नहीं दिख रहा है। उसकी सिर्फ हल्की सी झलक है। जिसे देखकर फैंस दावा कर रहे हैं कि ये और कोई नहीं, महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर हैं।
Bigg Boss 18 के इस नए प्रोमो में एक महिला की झलक दिख रही है। बैकग्राउंड में 90s का गाना सुनाई दे रहा है। आवाज आती है, ‘मैं बहुत बोल्ड थी। लोग मुझे 90s की सेंसेशनल क्वीन बुलाते थे। मैंने सभी बड़े हीरोज के साथ काम किया है। अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान। सिर्फ एक ड्रीम था सलमान के साथ काम करना, अब वो सपना भी मेरा पूरा हो रहा है।’
https://twitter.com/i/status/1841888451274084629