BiG Boss के विनर सिद्धार्थ शुक्ला नहीं रहे
Mumbai: टीवी जगत के पॉप्युलर शो बालिका वधु (balika vadhu ) के जरिए करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ (BiG Boss) के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) नहीं रहे। मीडिया रिपोर्ट के 0 मुताबिक सिद्धार्थ को 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक ((Siddharth Shukla heart attack ) आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा कि सिद्धार्थ शुक्ला रात को दवाई लेकर सोए थे, लेकिन पता चला है कि उसे बाद वो उठे ही नहीं। इसके बाद उनके शव को मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया है, जहां अब पोस्टमार्टम होगा। चिकित्सकों का मानना है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
बालिका वधु में कलेक्टर की भूमिका में आए थे नजर
आपको बता दें कि सिद्धार्थ सबसे पहले सीरियल बालिका बधु में जैतसर नामक स्थान के कलेक्टर की भूमिका में नजर आए थे। उन्होंने कलेक्टर शिवराज शेखर के रूप में सीरियल में एंट्री की थी। राजस्थान परिवेश के इस सीरियल ने सिद्धार्थ की किस्मत को बदल कर रख दिया। इस सीरियल से उनके काम की जहां तारीफ हुई। वहीं यही सीरियल उनकी के लिए टर्निंग पाइंट बना। इसके बाद कई रियलिटी शोज बिग बॉस, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखलाजा’ में सिद्धार्थ के विनर बनने के साथ उनकी पॉप्युलैरिटी को और बढ़ा दिया।