इंदौर के मॉल में लगी आग, 2करोड़ के ब्रांडेड कपड़े जले

इंदौर के मॉल में लगी आग, 2करोड़ के ब्रांडेड कपड़े जले

फायर ब्रिगेड ने कहा शॉर्ट सर्किट से लगी आग

इंदौर के एबी रोड स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल में आग लग गई। मॉल में आग ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम रेयर रैबिट में लगी, जो तीन महीने पहले ही खुला था। बताया गया है कि देर रात शोरूम में आग लगी, लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया। शोरूम कर्मचारियों के अनुसार, इस आग से शोरूम में रखे करीब 2 करोड़ रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि एक दिन पहले ही 30 लाख रुपये के नए कपड़े शोरूम में आए थे। सुबह सफाई के लिए पहुंचे शोरूम कर्मचारियों ने धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तब तक शोरूम में रखा दो करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन धुएं की अधिकता के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सके। धुआं निकालने के लिए शोरूम के कांच तोड़ने पड़े। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की ठोस वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है, लेकिन फायर ब्रिगेड ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है।
एक दिन पहले आया था नया माल
शोरूम में मंगलवार रात को 30 लाख रुपये का नया माल लाकर रखा गया था, जो जलकर राख हो गया। शोरूम में महंगे और ब्रांडेड कपड़े रखे थे। शोरूम संचालक के अनुसार, आग के कारण उन्हें करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]

MP: चैतन्य है मां नर्मदा की धारा, इसके दर्शन से होते हैं सभी धन्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

चैतन्य है मां नर्मदा की धारा, इसके दर्शन से होते हैं सभी धन्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के कुल 48 लाख हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र में से 40 लाख हैक्टेयर माँ नर्मदा है सिंचित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश में दो नदी जोड़ो अभियान के लिए एक लाख 75 हजार करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई […]