बीएसई ने मनाया 149वां स्थापना दिवस, लॉन्‍च किया नया लोगों

 

बीएसई ने मनाया 149वां स्थापना दिवस, लॉन्‍च किया नया लोगों

मुंबई : एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की स्थापना हुए अगले साल डेढ़ सदी यानी 150 साल पूरा हो जाएंगे. इस ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब पहुंचते हुए अपना 149वां स्थापना दिवस मनाया है। 149वां स्थापना दिवस समारोह आज बीएसई इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया गया। समारोह पारंपरिक घंटी बजाने की रस्म के साथ शुरू हुआ। इस शुभ अवसर पर, 150वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या के रूप में, बीएसई ने अपना नया लोगो लॉन्‍च किया है। नया लोगो निरंतर विश्वास और बढ़ी हुई जिम्मेदारी पर जोर देने के अलावा समृद्धि, जीवंतता, विकास और नई शुरुआत का प्रतीक है। नया लोगो बीएसई के चेयरमैन एस.एस. मुंद्रा द्वारा लॉन्च किया गया। इस अवसर पर बीएसई और आईसीसीएल के बोर्ड और समिति के मेंबर उपस्थित थे।
बीएसई के चेयरमैन एस.एस. मुंद्रा ने ऐसे मजबूत संस्थान की नींव रखने के लिए बीएसई के सभी संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लगभग 150 साल तक बीएसई की मशाल को आगे बढ़ाने में बीएसई के पूर्व के और वर्तमान मैनेजमेंट, डायरेक्‍टर्स, पूर्व पदाधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए योगदान को भी याद किया। मूंदड़ा ने कहा कि बीएसई अपने इनोवेशन, लर्निंग और अनलर्निंग के माध्यम से दिन प्रति दिन मजबूत होने की अपनी यात्रा जारी रखे हुए है।
इस अवसर पर बीएसई के एमडी और सीईओ, सुंदररमन राममूर्ति ने भारतीय कैपिटल मार्केट के साथ बीएसई के मजबूत जुड़ाव को याद किया, जिसमें लगभग 150 साल तक कॉरपोरेट्स द्वारा फंड जुटाने की सुविधा में बीएसई द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका, पूंजी के लोकतंत्रीकरण में भूमिका और वाइब्रेंट सेकंडरी मार्केट का निर्माण शामिल है।
राममूर्ति ने जीवंतता को प्रतिबिंबित करने वाले इस नए लोगो के बारे में बताया कि हम हम उपयोग किए गए रंगों और पंच भूत, प्रकृति के पांच तत्वों यानी आकाश (अंतरिक्ष), वायु (वायु), अग्नि (अग्नि), जल (पानी) और पृथ्वी (पृथ्वी) के बीच संबंध को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं।
गहरा नीला रंग समुद्र और आकाश का प्रतिनिधित्व करता है जो ज्ञान, अखंडता और विश्वसनीयता है, जिसे बीएसई ने 149 साल में बनाया है। लौ का रंग गहरे लाल से लेकर गहरे नारंगी तक होता है और खुद को चमकीले पीले रंग में बदल लेता है, जो दर्शाता है कि आने वाले सालों में कर्मचारी मिलकर बीएसई के लिए अद्भुत भविष्य बनाएंगे। दीया एक मशाल भी है जिसे बीएसई के कर्मचारी कैपिटल मार्केट के आगे के विकास के लिए रोशनी दिखाने के लिए ले जाएंगे।
बीएसई ने इन्‍वेस्‍टर्स एजुकेशन की 4 नई लघु फिल्में भी प्रदर्शित कीं, जो उन बदलावों को दर्शाती हैं, जिनसे निवेशक के प्रति जागरूकता बढ़ाने में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

indore: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 4यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। […]

Vishal Mega Mart के IPO शेयर बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को किया मालामाल

Vishal Mega Mart के IPO शेयर बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को किया मालामाल UNN: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) आईपीओ के शेयरों की बुधवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। एनएसई (NSE) पर आईपीओ 104 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹78 से 33.33% ज्यादा है। वहीं, बीएसई […]