Republic Day 2025: मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया – देखें तस्वीरें

Republic Day 2025: मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराया 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर तो राज्यपाल ने भोपाल में लहराया तिरंगा

इंदौर: भारत 26 जनवरी 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में और राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने देवास में झंडा फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। इसके बाद वे बच्चों के साथ भोजन करने बाल विनय मंदिर गए। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया। देवास में उप-मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया और पुलिस परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ट्विटर पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘देश की अद्धितीय प्रगति, लोकतंत्र की सुदृढ़ता, जन-गण की सहभागिता के पर्व 76वें गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सांस्कृतिक व पारंपरिक विविधता के बीच अटूट एकता-अखंडता और मां भारती की सेवा का सामूहिक संकल्प देश की अतुलनीय शक्ति है। आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी मां भारती की सेवा में सहभागिता में सतत समर्पित रहने का संकल्प लें।

Instagram will load in the frontend.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दुनिया का सबसे कम उम्र का एथिकल हैकर है भोपाल का शुभांक

दुनिया का सबसे कम उम्र का एथिकल हैकर है भोपाल का शुभांक -ईसी काउंसिल परीक्षा पास करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा भोपाल । दुनिया का सबसे कम उम्र का एथिकल हैकर भोपाल के शुभांक सिंघई को प्रमाणित किया गया है। यही नहीं महज 15 साल, 9 माह, 9 दिन के शुभांक ने 4 घंटे की […]

The Delhi Files Teaser OUT : मिथुन के लुक ने फिल्म की उत्सुकता और बढ़ा दी

विवेक रंजन अग्निहोत्री की “दिल्ली फाइल्स” की पहली झलक आई सामने, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर नई दिल्ली । विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्मों के जरिए इतिहास और समाज से जुड़ी कई अहम बातों को सामने लाया है। वो अपनी फिल्मों में सच्चाई और गहरे रिसर्च का पूरा ध्यान रखते हैं, और वही मुद्दे उठाते […]