chishti foundation haji-salman chishti world book of records

#COVID-19 चुनौतीपूर्ण से सामना : वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने हाजी सय्यद सलमान चिश्ती को सम्मानित किया

 

UNN@ 5 जून, 2021 को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने हाजी सय्यद सलमान चिश्ती जो दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन और चेयरमैन –चिश्ती फाउंडेशन भी है, एक बहुत बड़े सम्मान के साथ नवाजा है वर्ल्ड सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट कोविड-19 (#COVID-19) महामारी के खिलाफ सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पण और अथक प्रतिबद्धता को मान्य करने के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण पत्र भेजा है और मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए ईमानदारी और ईमानदारी के साथ समाज की सेवा करने का संकल्प लिया है। इस मान्यता के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्दिष्ट कोरोनावायरस बीमारी की सर्वोत्तम रोकथाम के लिए मार्गदर्शन करने के लिए हाजी सय्यद सलमान चिश्ती और चिश्ती फाउंडेशन ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के यूरोप स्विट्जरलैंड के प्रमुख विल्हेम जेयलर को धन्यवाद व्यक्त किया। इस पूरी कोविड महामारी में चिश्ती फाउंडेशन सक्रिय रूप से उन लोगों को आवश्यक राशन का वितरण कर रहा है जिनकी रोटी दैनिक मजदूरी से कमाई जाती है। हाजी सैयद सलमान चिश्ती, अध्यक्ष, चिश्ती फाउंडेशन और गद्दी नशीन दरगाह हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अपना संदेश देने और सोशल मीडिया और अन्य चैनलों के माध्यम से कोविड 19 के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। चिश्ती फाउंडेशन को ये पुरस्कार और मान्यताएं ही सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यों को लगातार करने की हौसला देती हैं। हाजी सय्यद सलमान चिश्ती के नेतृत्व में चिश्ती फाउंडेशन की पूरी टीम कोविड 19 के प्रभाव को कम करने की दिशा में काम कर रही है और अजमेर डिस्ट्रिक्ट के साथ दूर दराज के गांवों में भी सक्रिय भूमिका निभाई हैं । मेडिकल रिलीफ और सूखा राशन वितरण के साथ साथ ही देश के कई बड़े डॉक्टर्स और अस्पताल के साथ मिल कर सही समय पर सही जानकारी अभियान में भी बड़ कर हिस्सा लिया और जन जन तक यह संदेश आम किया ताकि लोग कोरॉना वायरस के प्रति जागरूक होने के साथ साथ अपना और अपने घरवालों की सुरक्षा कर सके । शुकिया सभी मीडिया साथीयों का और कोरॉना वॉरियर्स का भी अदा करते है जिन्होंने एक बहुत सक्रिय और शक्तिशाली किरदार निभाया है कोविड 19 से जंग में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन परिसर में 3 दिवसीय मध्यप्रदेश उत्सव का भोपाल से वर्चुअली किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल […]