Madhya Pradesh : कांग्रेस ने उठाई सीएस इकबाल सिंह बैंस को हटाने की मांग
कांग्रेस ने उठाई सीएस इकबाल सिंह बैंस को हटाने की मांग
भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को हटाने की मांग की है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट कर ये मांग उठाई है। उन्होंने ट्वीटर ( twitter ) पर लिखा है कि, मध्यप्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव के लिए इसे जरूरी बताया है
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीटर पर लिखा है कि मध्यप्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने के लिए दो बार से एक्सटेंशन लेकर बैठे मुख्य सचिव इकबाल सिंह को निर्वाचन आयोग, भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से अपने पद से हटाना चाहिए। इनके रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकेंगे?
केके मिश्रा ने ट्वीटर पर लिखा कि इकबाल सिंह बैंस सीएम शिवराज के बेहद करीबी अधिकारी हैं और उनके साथ लगातार कई साल से काम कर रहे हैं। वे मुख्यमंत्री जी के सचिव और प्रमुख सचिव भी रहे हैं। बैंस प्रदेश के जिलों के कलेक्टर की गोपनीय चरित्रावली (सीआर) भी लिखेंगे। इस वज़ह से वे कलेक्टर्स बैंस के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही काम करेंगे। बैंस के इशारे पर काम नहीं करने के कारण वे कई आईएएस अधिकारियों की सीआर खराब करने के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। भाजपा के पक्ष में काम नहीं करने पर वे कलेक्टरों की सीआर खराब कर देंगे, इस बात की पूरी आशंका है।