Himachal : हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ाया गया, देखें आदेश
शिमला : Himachal प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामलों में भारी वृद्धि को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि 26 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया। सरकार ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का दाह संस्कार करने के लिए लकड़ी की समस्या का समाधान किया है। सरकार ने शहरी क्षेत्रों में वन निगम के डिपो से लकड़ी उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में दाह संस्कार करने के लिए सुविधा अनुसार पेड़ काटे जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल की बैठक में हार्डवेयर की दुकानें मंगलवार और शुक्रवार को खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई।