CREDAI Indore: क्रेडाई इंदौर द्वारा बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय प्रॉपर्टी शो का आयोजन 31 जनवरी से
CREDAI Indore – क्रेडाई इंदौर द्वारा बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय प्रॉपर्टी शो का आयोजन 31 जनवरी से
इंदौर । रियल एस्टेट डेवलपर्स की देशभर में प्रतिष्ठित क्रेडाई संस्थान के इंदौर चैप्टर द्वारा तीन दिवसीय प्रॉपर्टी शो का आयोजन 31 जनवरी, 1 व 2 फरवरी को एमआर-10 स्थित नामगंगा एक्जीबिशन सेंटर पर किया जाएगा। शहर में इस बहु?प्रतीक्षित प्रॉपर्टी शो में 30 से अधिक डेवलपर्स की शिरकत रहेगी। इसके साथ ही रियल एस्टेट के 200 से अधिक प्रोजेक्ट्स के विभिन्न एवं शानदार विकल्प कई अतिरिक्त आॅफर्स एवं सौगातों के साथ शहरवासियों के लिए यहां उपलब्ध रहेंगे। क्रेडाई इन्दौर के चेयरमैन श्री निर्मल अग्रवाल ने बताया कि, “क्रेडाई प्रॉपर्टी शो में शहरवासियों की पसंद एवं बजट को विशेष महत्व दिया जाएगा। यहां लक्जीरियस लिविंग आॅप्शन्स एवं किफायती होम्स की आकर्षक रेंज प्रदेश के प्रतिष्ठित बिल्डर्स द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। प्रेजेंटिंग पार्टनर एमरल्ड ग्रुप, प्लैटिनम स्पॉन्सर क्लिफ्टन ग्रुप व एनआरसी, डायमंड स्पॉन्सर : लाभम ग्रुप व एस एस इंफीनिटस और गोल्ड स्पॉन्सर कासा ग्रीन्स व शुभम ग्रुप होंगे।
क्रेडाई इंदौर के प्रेसिडेंट संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि, क्रेडाई द्वारा प्रॉपर्टी शो अपने आप में एक अनोखा इवेंट है। प्रॉपर्टी के विविध आॅप्शंस के साथ यहां शहरवासियों के लिए उनके सपनों को साकार करने हेतु फाइनेंस सम्बन्धी सुविधाएँ भी उपलब्ध रहेगी। उल्लेखनीय है, कि डिजिटल प्लेटफार्म के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए इस वर्ष ग्राहक अपना रजिस्ट्रेशन क्रेडाई द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले दफ कोड के माध्यम से कर सकते हैं और यह पूरी तरह नि:शुल्क है। सबका अपना घर हो इस उद्देश्य से आयोजित इस प्रॉपर्टी शो में हमे यह विश्वास है कि ग्राहकों को उनके पसंद की प्रॉपर्टी जरूर मिलेगी
क्रेडाई इंदौर के सेक्रेटरी अतुल झंवर ने कहा, कि शहरवासियोंं को उनकी पसंद की प्रॉपर्टी तक पहुँचाने के लिए उचित माध्यम के रूप में आयोजित इस प्रॉपर्टी शो में शहर के सभी नामी डेवलपर्स जैसे एमरल्ड ग्रुप, क्लिफ्टन ग्रुप, एनआरसी, नामम ग्रुप, एस. एस. इंफीनिटस, कासा यौन्स, शुभम ग्रुप, आदेश वैचर, भूपेश व्यास ग्रुप, ड्रीम ग्रुप, आईरिस पार्क, झंवर डेवलपर्स, जेएमजी ग्रुप, कल्याण सम्पत ग्रुप, एम. घुच ग्रुप, एम. झवेरी ग्रुप, मौडोज ग्रुप, एनएम ग्रुप, एनआरके, ओमैक्स, आर. ए. एस., आर. बी. डी. आर. सी. माहेश्वरी ग्रुप, रूचि रियल्टी, रूद्र ग्रुप, साहिल ग्रुप, संकल्प ग्रुप, सार्थक एस्टेट्स डेवलपर्स, शेखर ग्रुप, एसएमजी, टी. आर. ग्रुप, वेदा होम्स, वाइब्रेंट बिल्डर्स एन्ड डेवलपर्स, विक्टोरिया हार्मनी, वीके गुप्ता ग्रुप अपने प्रोजेक्ट के साथ अपनी भागीदारी देंगे।