क्रिकेट फैंस को गणेश चतुर्थी पर 3000 वाली टिकट पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर

 

मोहाली। आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक दिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने डे-नाइट के इस मैच की तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात यह है बुधवार के लिए गणेश चतुर्थी के मौके पर ₹3000 वाली टिकटों में एक के साथ एक फ्री का ऑफर लगा दिया गया है। हालांकि यह स्कीम 1000, 10000 और 20000 वाली टिकट पर लागू नहीं होगी। यह स्कीम केवल ऑफलाइन टिकट सेल पर ही रहेगी। यह ऑफर आइसीआइसीआइ बैंक के मोहाली में फेस 7 सेक्टर 67 चंडीगढ़ में सेक्टर 9 सेक्टर 17 सेक्टर 35 पंचकूला में सेक्टर 16 और सेक्टर 20 की ब्रांचों में उपलब्ध होगी। इसी के साथ मीना बाजार होटल अरोमा पीसीए काउंटर गेट नंबर 2 अगर पीसी अकाउंट गेट नंबर 2 ए में भी ऑफर वाले टिकट्स उपलब्ध रहेंगे। पीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने बताया कि दोनों टीमों के लिए बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। दर्शकों को सुखद अनुभव के लिए पीसीए स्टेडियम मोहाली में बुनियादी ढांचे को भी बेहतर विकसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

हॉकी इंडिया 12 करोड़ रुपये के पुरस्कार बांटेगी

हॉकी इंडिया 12 करोड़ रुपये के पुरस्कार बांटेगी नई दिल्ली । अब भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर पैसा बरसेगा। हॉकी इंडिया ने अपने सातवें वार्षिक पुरस्कारों के लिए 12 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। इसमें आठ श्रेणियों में 32 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है। वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम शनिवार […]

दिल्ली कैपिटल्स नये कप्तान, कोच ओर मेंटोर के साथ उतरेगी

दिल्ली कैपिटल्स नये कप्तान, कोच ओर मेंटोर के साथ उतरेगी नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल 2025 में नये कप्तान केएल राहुल और नये को हेमंग बादानी के मार्गदशन में उतरेगी। वहीं इसके अलावा टीम ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को मेंटर बनाया है। अब देखना है […]