CWG 2022: विकास ठाकुर ने 96 किग्रा में जीता सिल्वर

 

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टरों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। भारत की झोली में सबसे ज्यादा 3 गोल्ड मेडल भी खेल के इसी प्रारूप से आए हैं। ऐसे में आज एक और वेटलिफ्टर विकाश ठाकुर से उम्मीदें लगाई जा रही थी और इसी उम्मीद को उन्होंने हकीकत में बदलते हुए भारत की झोली में एक और सिल्वर मेडल डाला। मैंस 96 किग्रा के फाइनल में उन्होंने स्नेच में 155 किलो का वजन उठाया और इसमें वह सफल भी रहें। विकाश ने अपने दूसरे प्रयास में 191 किग्रा का वजन उठाया और भारत के लिए एक और पदक की दावेदारी पेश की। इस वक्त वे एक पर पहुंच गए थे। इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 187 किग्रा वजन उठाने में सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने संन्यास लिया

बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने संन्यास लिया ढ़ाका । बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। 39 साल के महमूदुल्लाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की बात कही। इस ऑलराउंडर ने साल 2021 में ही टेस्ट और साल 2024 में […]