दीपिका आने वाली 4 फिल्में एक्शन
1- जवान- शाहरुख खान की फिल्म जवान में दीपिका पागदुकोण का रोल बहुत लंबा तो नहीं होगा लेकिन इसके बाद भी ऐसी खबरें हैं कि इस फिल्म में भी उनका जो कैमियो होगा उसमें वे एक्शन मोड में नजर आएंगी. एक्ट्रेस के रोल को लेकर अभी काफी सस्पेंस है. हालांकि फिल्म के प्रीव्यू में तो उनके किरदार की अपीयरेंस काफी एक्टिव नजर आई है.
2- फाइटर- फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण का एक्शन देखने को मिलेगा. ये फिल्म भी काफी समय से चर्चा में है और इस फिल्म में भी फैंस को एक्शन का ओवरडोज देखने को मिल सकता है. इसी के साथ दीपिका और ऋतिक पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. दोनों को साथ में देखना भी फैंस के लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा.
3- सिंघम 3- सिंघम फिल्म रोहित शेट्टी की ओर से फैंस को एक शानदार फिल्म सीरीज का तोहफा है. लेकिन इस सीरीज में अब अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण भी खाकी वर्दी में रौब झाड़ती नजर आएंगी. एक्ट्रेस का एक लुक भी वायरल हो रहा है जिसमें वे रोबीले अंदाज में कॉप जीप के ऊपर बैठी नजर आ रही हैं.
4- कल्कि 2898 एडी- प्रभास की इस मल्टीस्टारर फिल्म में दीपिका का रोल बेहदस अहम है. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इस फिल्म में भी दीपिका का किरदार फैंस से जबर एक्शन सीक्वेंसेस का वादा कर रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन का किरदार कैसा होता है ये भी देखने वाली बात होगी. फिलहाल फिल्म के ट्रेलर को तो फैंस के पॉजिटिव व्यूज मिल रहे हैं.