Navratri 2024 – Durga Puja : नौलखा स्थित बंगाली क्लब में धुनुचि नृत्य ने सबका मन मोहा, पूरा बंगाली समाज उमड़ा
Navratri 2024 – Durga Puja : नौलखा स्थित बंगाली क्लब में धुनुचि नृत्य ने सबका मन मोहा, पूरा बंगाली समाज उमड़ा
इंदौर। नवलखा स्थित बंगाली क्लब में आयोजित 96वें शरद उत्सव में देबी दुर्गा की आराधना में न केवल शंख ध्वनि हो रही हैं वरन ढाकी भी खूब बज रही है। धुनुचि नृत्य से भी देबी माँ की खूब आराधना हो रही है।
बंगाली स्कूल एंड क्लब के वॉइस प्रेसिडेंट रविशंकर रॉयचौधरी और को -सेक्रेटरी अंबुज दत्ता ने बताया कि शुक्रवार को महाअष्टमी पर सुबह जल्दी कल्पारंभ , बिहित पूजा और पुष्पांजलि हुई।सुबह 6.24 बजे संधि पूजा हुई। सुबह 10 बजे से इंटर स्कूल डांस कॉम्पिटिशन हुई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 300 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों ने अपने डांस से सबको प्रभावित किया। सुप्रसिद्ध नृत्यागना जयश्री तांबे जज थी। श्री श्री सार्वजनिन् दुर्गा समिति और क्लब कमेटी ने सोवे नियर का विमोचन किया। 11.30 बजे पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण हुआ,उसके बाद भोग वितरण। शाम 7.30 बजे से आरती के बाद धुनुचि नृत्य हुआ जिसने सब का मन मोहा।बंगाल से आये ढाकी जोर जोर से ढाक बजाते है और महिला- पुरुष हाथ में जलता हुआ दिया लेकर सुंदर नृत्य करते है। सारेगामा प्रोग्राम की विनर रही ओलिवा चक्र वती और अवरोदीप बनर्जी ने सुंदर नगमे सुनाकर समा बांध ओलिवा ने आई गिरी नंदिनी,, लग जा गले,, जैसे गानो से तालिया बटोरी वही अवरोदीप ने लागा चुनरी में दाग एलो जे मां और मेलोडी सॉंग से वाह वाही लूटी। दिया। म्युजिÞक था झन्टू चक्रवती का। चीफ गेस्ट प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हितेंद्र मेहता थे।
शनिवार को सुबह 5 बजे देबी महानवमी बिहित पूजा, बलिदान और कुमारी पूजा होगी। सुबह 7 बजे पुष्पांजलि। 11. 30 बजे भोग वितरण होगा शाम 7.30 बजे आरती के बाद धुनुचि नृत्य होगा और रात्रि 9 बजे से कल्चर प्रोग्राम होंगे। रविवार को सुबह 10 बजे से महिलाओ का सिंदूर खेला होगा। दोपहर1.30 बजे प्रसादी और 2.30 बजे से जुलूस निकलेगा। शाम 7.30 बजे शांति जल और मिठाई वितरण और रात्रि 9.30 बजे बिजोया सम्मेलन होगा।