Mhow – indore: डॉक्टर अंबेडकर नगर रतलाम ट्रेन का इंजन फेल हजारों नौकरीपेशा अप डाउनर्स एवम यात्री, स्टूडेंट हुए परेशान
डॉक्टर अंबेडकर नगर रतलाम ट्रेन का इंजन फेल हजारों नौकरीपेशा अप डाउनर्स एवम यात्री, स्टूडेंट हुए परेशान
अशोक दिक्षित – महू इंदौर – गुरुवार की सुबह महू डॉक्टर अंबेडकर नगर से रतलाम के लिए चलने वाली डेमू ट्रेन का इंजन महू से सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर रवाना होते ही हर्निया खेड़ी रेलवे स्टेशन में फेल हो गया। इस ट्रेन से अधिकांश यात्री नौकरी पेशा यात्री प्रतिदिन इंदौर अप डाउन करते हैं । इसके साथ ही रतलाम के लिए इंदौर स्टेशन से यात्री सवार होते हैं लेकिन रास्ते में ही इंजन फेल होने के कारण ना तो महू के यात्री इंदौर पहुंच पाए और ना ही रतलंबके यात्री इस ट्रेन में सवार होकर इंदौर से रतलाम जा पाए। करीब 2 घंटे ट्रेन खड़ी रही जिसके कारण ट्रेन से उतरकर यात्रियों को बस व अन्य वाहनों की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा । इस घटना की जानकारी रेलवे विभाग के डी. आर. एम. और पी आर ओ को दी गईं। उसके बाद विभाग की नींद खुली।तुरंत अम्बेडकर नगर से पावर इंजन आया और डी एम यू ट्रेन को पीछे से धक्का देकर धीरे धीरे राऊ स्टेशन तक लाया गया।बड़ी संख्या मे यात्री ढाई घंटे लेट नौकरी पर पहुँचे। सूत्रों नें बताया कि महू इंदौर उपनगरीय बसों को फायदा पहुंचाने के लिए यह किया जाता है। यात्री लेट होंगे तो बस से चले जायेगे। पूर्व में अपडाउनर के लिए मेमो ट्रेन आयी थीं लेकिन उससे बस वालो को नुकसान होता। बस मालिकों नें अधिकारियो को मोटी रिश्वत दी जिससे मेमो ट्रेन दूसरे रूट पर भेज दी गईं।
यात्री संघ के एवम यात्री संघर्ष समिति के अनिल ढोली एवम अशोक श्रीवास नें बताया कि सभी यात्रियों को इंदौर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पास आने वाले दिनों मे चलना पड़ेगा। तभी अपनी समस्या का समाधान होगा। एवम इंदौर नागदा ट्रेन जो लॉकडाउन के पूर्व महू से चलती थी अब वहा इंदौर से चल रही हे इसके कारण स्कूल कोचिंग के छात्र-छात्राओ एवम नौकरी पेशा लोगो को परेशानी हो रही है अब महू में 3 पीट लाइन एवम 4 बड़ी लाइन के प्लेट फार्म बनकर तैयार हो गए है परंतु रेल्वे ने नागदा पैसेंजर एवम अन्य एक्सप्रेस ट्रेन प्रारभ नही कर रहा है । रेल्वे जनरल मैनेजर ने जुलाई से प्रारंभ होने की संभावना जताई थी।