Kailash Vijayvargiya: मीडिया के सवाल पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कहा ..’फोकट की प्रश्न मत करो’…फिर खेद जताया
Kailash Vijayvargiya: मीडिया के सवाल पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कहा ..’फोकट की प्रश्न मत करो’…फिर खेद जताया
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कहा … क्या क्या घंटा हो गया है?
इंदौर: मध्य प्रदेश के सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को मीडिया के एक सवाल पर भड़क गए। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अब तक 13 मौत के बाद सियासत गर्म है। इसी बीच NDTV के रिपोर्टर ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन को इलाज में खर्च पैसों का रिफंड अभी तक नहीं मिला है। इस पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- अरे छोड़ो यार, तुम फोकट सवाल मत पूछो। इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय ने अपशब्द का भी प्रयोग किया। इसके बाद वह वहां से निकल गए। विजयवर्गीय के बयान के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा।
क्या है मामला
दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार शाम CM डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे। यहां अलग-अलग अस्पताल जाकर बीमार लोगों से मुलाकात की।
कांग्रेस ने मांगा विजयवर्गीय का इस्तीफा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को टैग करते हुए X पर लिखा- @drmohanyadav51 जी, यह क्या तमाशा कर रही है आपकी सरकार और आपके मंत्री। न पीड़ितों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, न संवेदना, ऊपर से आपके अहंकारी मंत्री अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। थोड़ी सी भी शर्म बची है तो ऐसे बदतमीज मंत्रियों से नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा लीजिए।
