Dubai अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस साल आए 41.6 करोड़ यात्री

 

दुबईः दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस साल की पहली छमाही में 41.6 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दी गईं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। यह वैश्चिक महामारी के पूर्व 2019 की समान अवधि के आंकड़ों से अधिक है, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोप और उसके कारण लगे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद अब फिर से लोग निश्चिंत होकर यात्रा कर रहे हैं। दुबई हवाई अड्डे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पॉल ग्रिफिथ्स ने उक्त घोषणा करते हुए कहा कि धीरे-धीरे वैश्विक महामाारी के पूर्व के स्तर से आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले हर एक अतिथि का अनुभव सुखमय हो। आंकडों के अनुसार, 4.16 करोड़ यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि से करीब 50 प्रतिशत अधिक है। तब यात्रियों की संख्या 2.79 करोड़ थी। दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अभी 104 देशों में 257 गंतव्यों के लिए विमान सेवाएं संचालित की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दुनियाभर में इस साल गेहूं उत्पादन बढ़ने की उम्मीद

दुनियाभर में इस साल गेहूं उत्पादन बढ़ने की उम्मीद भारत की मदद से धान भी तोड़ेगा रिकॉर्ड नई ‎दिल्ली । इस साल दुनियाभर में गेहूं का उत्पादन 79.6 करोड़ टन पहुंचने की उम्मीद है, जो 2024 के लिए एक फीसदी से अधिक वृद्धि होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ और अमेरिका में गेहूं की […]

इंडसइंड बैंक का शेयर 23 फीसदी टूटा

इंडसइंड बैंक का शेयर 23 फीसदी टूटा नई दिल्ली । इंडसइंड बैंक के शेयर में मंगलवार को सुबह के कारोबार में 23 फीसदी की गिरावट आई। लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। निजी क्षेत्र के बैंक ने अपने वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो में कुछ विसंगतियों […]