रूंगटा संस, जीएमडीसी ने ई-नीलामी के तहत ओडिशा में 2 कोयला खदानें हासिल कीं

 

नई दिल्ली | रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड और गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) ने मंगलवार को ओडिशा में स्थित सखीगोपाल बी कांकीली और बैतरणी पश्चिम कोयला खदानों के लिए सफल बोली लगाई। जहां सखीगोपाल बी कांकिली के पास 500 मिलियन टन कोयले का भंडार है, वहीं बैतरणी वेस्ट के पास 1,152 मिलियन टन कोयले का भंडार है।
कोयला मंत्रालय ने 3 नवंबर, 2022 को छठे दौर और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए नीलामी शुरू की थी। इन खदानों के लिए नीलामी 27 फरवरी को शुरू हुई थी और मंगलवार को नीलामी का आठवां दिन था। दोनों खदानों को मंगलवार को नीलामी के लिए रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

SEBI की निवेशकों को चेतावनी, SUNSHINE GLOBAL AGRO की संपत्तियों के लेनदेन से बचें

SEBI की निवेशकों को चेतावनी, SUNSHINE GLOBAL AGRO की संपत्तियों के लेनदेन से बचें Mumbai: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों और आम जनता को सनशाइन ग्लोबल एग्रो (SUNSHINE GLOBAL AGRO) और उसके निदेशकों की संपत्तियों से जुड़े किसी भी लेनदेन या खरीदारी से बचने की सलाह दी है। सेबी ने पाया है […]

देश में 2014 से 2024 तक 17.1 करोड़ रोजगार अवसर पैदा हुएः केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया

देश में 2014 से 2024 तक 17.1 करोड़ रोजगार अवसर पैदा हुएः केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया नई दिल्ली । केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 2014 से 2024 के दशक में देश के भीतर 17.1 करोड़ नौकरियां सृजित हुईं जिनमें से 4.6 करोड़ रोजगार अकेले पिछले साल ही सृजित हुए। मांडविया ने […]