Fashion Diva ग्लैमरस अदाकारा रेशमा शेख (Reshma sheikh)
fashion diva ग्लैमरस अदाकारा रेशमा शेख
Mumbai: बॉलीवुड ग्लैमरस अदाकारा रेशमा शेख Reshma sheikh की क्यूट एक्ट्रेस हैं जिसका फैशन सेंस लोगों को बहुत ही डिसेंट और रॉयल लगता है। रेशमा शेख कल्चर से जुड़े ट्रडीशनल, हैंडक्राफ्टेड फैशन को प्रमोट भी करती हैं। वैसे वह वेस्टर्न और ट्रडीशनल दोनों ही ड्रेसेज पहनी हैं लेकिन देसी पहरावे में उनकी लुक बहुत ही अट्रेक्टिव लगती है। उनकी लाजवाब एक्टिंग के तो फैंस के दीवाने है ही लेकिन अपने जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस से भी वह खूब लाइमलाइट बटौरती हैं। भोजपुरी अदाकारा रेशमा से इन दिनों और भी कई फिल्मों के प्रोजेक्ट में काम कर रही है। हाल ही में उन्होंने दो बॉलीवुड की फिल्में साइन की है।


