फिल्ममेकर विक्रम भट्ट पर धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट पर धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज
फिल्म फाइनेंसर ने 13.5 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया, बेटी कृष्णा भी आरोपी
Mumbai: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुणे के फिल्म फाइनेंसर शिवराज पृथ्वीराज खावड़े ने आरोप लगाया है कि दोनों ने उनसे 13.5 करोड़ रुपए की ठगी की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत में कहा गया कि विक्रम भट्ट ने साल 2021 में खावड़े को अपने आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट्स में निवेश के लिए राजी किया और जल्दी रिटर्न का वादा किया। उन्होंने कुल 13.50 करोड़ रुपए ले लिए, लेकिन तय समय गुजरने के बाद भी न तो पैसा वापस किया गया और न ही कोई मुनाफा दिया गया। इस मामले में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में विक्रम भट्ट और कृष्णा भट्ट के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत FIR दर्ज की गई है। चूंकि मामला 2021 का है, इसलिए यह केस IPC के तहत दर्ज किया गया है।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इसकी जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में 7 दिसंबर 2025 को विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था। उस केस में भी उन पर एक बिजनेस डील से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगे थे।
