Abu Dhabi (UAE) : मुस्लिम देश में बने पहले हिंदू टैंपल को देखने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

 

Abu Dhabi (UAE) : मुस्लिम देश में बने पहले हिंदू टैंपल को देखने पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

 

 

नई दिल्ली। मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनने जा रहा है। इस मंदिर का निर्माण कार्य जोरों चल रहा हैं। इसी बीच बीते दिन भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुस्लिम देश में बन रहे BAPS हिंदू मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने खुद पहुंचे। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने मंदिर बनाने के प्रयासों को लेकर वहां रहने वाले भारतीयों की भी प्रशंसा की। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण में लगी BAPS संस्था की टीम और वहां काम करने वाले कामगार से मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री ने उनसे बातचीत भी की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। आपका बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय दौर पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, गणेश चतुर्थी पर अबू धाबी में निर्माणाधीन BAPS हिंदू मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से गति से देखकर खुशी हुई। इससे पहले UEA में भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्री जयशंकर के मंदिर पहुंचने की जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग करते हुए एक ईंट भी रखी।
आपको बता दें कि मुस्लिम देश अबू धाबी में पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण 55 हजार स्क्वायर मीटर जमीन पर हो रहा है। इसके अलावा खास बात ये भी है कि सिर्फ अबूधाबी ही नहीं बल्कि मध्य पूर्व देशों में यह पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है। फिलहाल अबू धाबी में बन रहा पहले हिंदू मंदिर में मूर्तियों को स्थापित कर दी गई है। मगर मंदिर के कुछ हिस्सों का निर्माण कार्य अभी बचा हुआ है, जो कि जल्द ही बन जाएगा। साथ ही कहा जा रहा है कि 2024 तक आम जनता के लिए इसे खोल दिया जाएगा। फिलहाल इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

https://twitter.com/DrSJaishankar/status/1564997900153008128?s=20&t=BOjSsxwe-I5S8bHuI5wiRg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, 12 जिंदा जले:ट्रक की टक्कर से आग लगी

जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, 12 जिंदा जले:ट्रक की टक्कर से आग लगी जयपुर : जयपुर में शुक्रवार सुबह LPG गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट होने से 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 32 लोग झुलस गए, जिनमें कई गंभीर हैं। जानकारी के मुताबिक भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर […]

संसद में धक्का-मुक्की पर शिवराज बोले- राहुल ने गुंडागर्दी की

संसद में धक्का-मुक्की पर शिवराज बोले- राहुल ने गुंडागर्दी की राहुल बोले- अडाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने की BJP की स्ट्रैटजी नई दिल्ली – संसद में गुरुवार सुबह हुई धक्कामुक्की की घटना को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि […]