सामने आया “गदर 2” का नया पोस्टर, हैंडपम्प की जगह पहिया लिए दिखे सनी देओल
Mumbai: सनी देओल गदर 2 के साथ फिर से कमबैक कर रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। खुद फिल्म के एक्टर सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर शेयर किया है। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट गदर अपने अगले पार्ट गदर 2 के साथ कमबैक कर रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर सनी देओल ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। (Sunny Deol) ने ‘गदर 2’ (Gadar 2) के इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “जब बात परिवार और देश पर आए तो तारा सिंह के सामने कोई भी दुश्मन नहीं टिक पाएगा। ‘गदर 2’ आ रही है बड़े पर्दे पर आग लगाने, 11 अगस्त से। ‘गदर 2’ के इस पोस्टर में सनी देओल ब्लैक कुर्ता-पजामा पहने, सिर पर पगड़ी पहने दिखे।