पौधों को दे ह्यूमिक एसिड, 6 माह तक उपयोग कर सकते हैं - Update Now News

पौधों को दे ह्यूमिक एसिड, 6 माह तक उपयोग कर सकते हैं

 

UNN/ पौधों और फूलों की अच्छी बढ़त के लिए कई तरह के खाद और उर्वरक आते हैं। इनमें ह्यूमिक एसिड कारगर माना जाता है। इसे मिट्टी में डालते ही पौधें हरे-भरे हो जाते हैं। वहीं फूल अच्छे और स्वस्थ बढऩे लगते हैं। यह सभी रसायनों से तैयार होते हैं इसलिए पौधों को हानि भी पहुँचा सकते हैं। इससे मिट्टी की उर्वरता कम होने लगती है। रसायन युक्त खाद या उर्वरकों का प्रयोग करने के स्थान पर जैविक उर्वरक घर पर ही तैयार कर इनका उपयोग पौधों के लिए किया जा सकता है। इससे पौधे स्वस्थ रहेंगे और उनको नुकसान पहुँचने का डर भी नहीं होगा।
ऐसे बनाएँ ह्यूमिक एसिड
एक 50 लीटर के ड्रम में 35 लीटर पानी भरें। उसमें 7 किलो गाय के गोबर के कंडे डाल दें। उसके बाद 2 किलो दही, 2 किलो सरसों की खली, 300 ग्राम बेसन और डेढ़ किलो पुराना गुड़ डाल दें। ड्रम के पानी में सबको अच्छी तरह मिला दें और ऊपर से 15 लीटर पानी और डाल दें। ढक्कन लगाकर छांव में 15 दिन रख दें। 15 दिनों के बाद उसमें डाले गए कंडों को बिना फोड़े बाहर निकाल दें और पूरे पानी को अच्छी तरह मिलाएँ। तैयार ह्यूमिक एसिड को 6 माह तक उपयोग कर सकते हैं।
फायदेमंद है
ह्यूमिक एसिड पौधों के पाचन तंत्र का हिस्सा माना जाता है। यह मिट्टी में आवश्यक तत्वों को बहने से रोकने में सक्षम होता है। ह्यूमिक एसिड का 70 फीसदी कार्य मिट्टी में होता है और 30 फीसदी कार्य पत्तियों पर होता है। जो रासायनिक खाद मिट्टी में डालते हैं उसका केवल 25 से 30 फीसदी हिस्सा ही पौधों को प्राप्त होता है, शेष मिट्टी में जम जाता है। रसायन से बने ह्यूमिक एसिड को साल में दो-तीन बार ही उपयोग कर सकते हैं, जबकि प्राकृतिक ह्यूमिक एसिड को कभी भी पौधों में डाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दीपावली त्यौहार यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

दीपावली त्यौहार यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल नई दिल्ली । भारत के दीपावली त्यौहार को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कर लिया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताकर कहा कि दीपावली हमारे देश की संस्कृति और मूल्यों से गहराई से जुड़ा हुआ है। […]

Chaturgrahi Yoga 2025: दिसंबर में बनेगा भाग्य का स्वर्णिम योग – 5 राशियों पर बरसेगा चतुर्ग्रही योग, मिलेगा धन और प्रसिद्धि के दरवाजे

Chaturgrahi Yoga 2025: दिसंबर में बनेगा भाग्य का स्वर्णिम योग – 5 राशियों पर बरसेगा चतुर्ग्रही योग, मिलेगा धन और प्रसिद्धि के दरवाजे दिसंबर में बन रहा चतुर्ग्रही योग पांच राशियों के लिए सौभाग्य, धन, करियर उन्नति और बढ़ती लोकप्रियता के खास अवसर लेकर आ रहा है। ज्योतिषीय दृष्टि से यह महीना नए मुकाम और […]