गुजराती सिनेमा में सस्पेंस का नया अध्याय.. फिल्म ‘पातकी
गुजराती सिनेमा में सस्पेंस का नया अध्याय..फिल्म ‘पातकी
Mumbai: : गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में साल 2026 की शुरुआत एक धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर के साथ शुरुआत हो रहा है। अभिनय देशमुख द्वारा निर्देशित और ‘एएमपी स्टूडियो प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनी यह फिल्म अविरत पिक्चर्स, कालांश क्रिएटिव्स, पाम स्टूडियो, कनक पिक्चर्स और विजन मूवी मेकर्स के सहयोग से निर्मित है, फिल्म ‘पातकी’ ।
इस फिल्म में प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा डांगर और जाने-माने अभिनेता गौरव पासवाला मुख्य भूमिका में । दिव्येश दोषी, आलाप किकाणी, नृपल पटेल, आनंद खमर और राजू रायसिंघानी इस फिल्म के निर्माता हैं। मुख्य कलाकारों के अलावा सुचिता त्रिवेदी, हितेन तेजवानी, उज्ज्वल दवे, करण जोशी और आकाश झाला जैसे दिग्गज कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
पातकी पिक्चर एक रहस्यमय सस्पेंस थ्रिलर और लव स्टोरी है। मूवी में लास्ट तक दर्शकों को जकड़कर रखा है, जबरदस्त सस्पेंस है। इसे देखने के लिए तो हर किसी को यह मूवी देखनी चाहिए। इस मूवी में इंटरवल तक दर्शकों को कुछ भी पता नहीं चलता, रहस्य जबरदस्त है। मूवी के एंड में ही पता चलता है, लेकिन मूवी जबरदस्त है। बहुत सुंदर मूवी बनाई है, सच में एक गुजराती परिवार को यह मूवी देखनी चाहिए। गौरव, हितेन, और श्रद्धा तीनों एक्टर्स का काम बहुत अच्छा है। उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
