गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने

विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय चैंपियन

सिंगापुर । भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। उनकी उम्र महज 18 साल है। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने को 14वें गेम में 1-0 से हराया। अब स्कोर 7.5-6.5 हो गया है। बुधवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में 68 चाल के बाद गुकेश को गेम ड्रॉ खेलना पड़ा था।
रविवार तक 11 गेम के बाद गुकेश 6-5 से आगे थे। 11 में से 8 गेम ड्रॉ रहे थे, जबकि 2 में गुकेश और 1 में लिरेन को जीत मिली थी। लेकिन लिरेन ने वापसी की और 12वां गेम जीत लिया और स्कोर फिर बराबर कर दिया। चैंपियन बनने के लिए खिलाड़ी 7.5 पॉइंट्स तक पहुंचना होगा।
11वां गेम गुकेश ने जीता, 12वें में लिरेन की वापसी
रविवार तक 11 गेम के बाद गुकेश 6-5 से आगे थे। 11 में से 8 गेम ड्रॉ रहे थे, जबकि 2 में गुकेश और 1 में लिरेन को जीत मिली थी। लेकिन लिरेन ने वापसी की और 12वां गेम जीत लिया और स्कोर फिर बराबर कर दिया। बुधवार को 13वां गेम भी ड्रॉ रहा, जिसके बाद स्कोर 6.5-6.5 से बराबर हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के […]

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो कराची/इस्लाबामाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 33 उग्रवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा कि इस दौरान 21 बंधकों और फ्रंटियर कोर के चार […]