होंडा एसपी 160 नए साल में नए फीचर्स के साथ बाजार में उतरेगी

होंडा एसपी 160 नए साल में नए फीचर्स के साथ बाजार में उतरेगी

मुंबई । होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने साल 2025 के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक एसपी 160 को अपडेट किया है। इस अपडेट के साथ यह बाइक कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट के लेटेस्ट ट्रेंड में शामिल हो गई है। हालांकि, अपडेट के चलते इस बाइक का दाम भी थोड़ा बढ़ाया गया है। सिंगल-डिस्क वैरिएंट की कीमत अब 3,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,21,951 रुपये हो गई है, जबकि डबल-डिस्क वैरिएंट की कीमत 4,605 ​​रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,27,956 रुपये हो गई है। होंडा ने एसपी 160 की ओवरऑल स्टाइल और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी इसे चार कलर के साथ बाजार में पेश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Startups की दुनिया में महिलाओं का दबदबा, 73,000 से अधिक स्टार्टअप का घर

Startups की दुनिया में महिलाओं का दबदबा, 73,000 से अधिक स्टार्टअप का घर UNN- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि भारत कम से कम एक महिला निदेशक के साथ 73,000 से अधिक स्टार्टअप का घर है, जिन्हें स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत मान्यता प्राप्त है। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह सरकार […]

बजाज फ़िन्सर्व एएमसी पेश करते हैं ‘बजाज फ़िन्सर्व इएलएसएस टैक्स सेवर फंड’

बजाज फ़िन्सर्व एएमसी पेश करते हैं ‘बजाज फ़िन्सर्व इएलएसएस टैक्स सेवर फंड’ 3 वर्षीय वैधानिक लॉक इन और कर लाभ के साथ इक्विटी से जुड़ी एक ओपन एंडेड बचत योजना यह नया फंड ऑफर 24 दिसम्बर, 2024 को शुरू होकर 22 जनवरी 2025 को बंद हो रहा है। यह योजना बीएसई 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स […]