अपने शरीर के हर हिस्से और कर्व से प्यार करती हैं इलियाना डिक्रूज
मुंबई । अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने लाल रंग की बिकिनी में अपनी एक तस्वीर साझा की है और शरीर की पॉजिटिविटी के बारे में बात की है, क्योंकि उनका कहना है कि वह अपने शरीर के हर इंच और कर्व से प्यार करती हैं। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने कव्र्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने ऐसे एप्लिकेशन डिलीट कर दिए हैं, जो एक लुक को टोन्ड और स्लिमर बनाते हैं। अभिनेत्री ने संदेश दिया है कि वह ऐसे ऐप्स के सहारे खुद को खूबसूरत दिखाने में यकीन नहीं करतीं हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा, ऐसी ऐप्स में डूब जाना कितना आसान है, जिनका यूज करके अपने जिस्म को स्लिम और टोन्ड वगैरह-वगैरह दिखाया जा सकता है। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैंने सारी ऐसी ऐप्स को डिलीट कर दिया है और उसके बजाय इसे (तस्वीर में नजर आ रहा फिगर) चुना है।