डब्ल्यूटीसी फाइनल : टॉप पर भारत, न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका भी रेस में आगे

 

डब्ल्यूटीसी फाइनल : टॉप पर भारत, न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका भी रेस में आगे

दुबई। चेपॉक में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों की बड़ी जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2025) चक्र में टीम इंडिया ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जबकि श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को बढ़ा दिया है।
दोनों टीमों ने महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए हैं, जिससे अगले वर्ष लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अंतिम दो स्थानों के लिए दौड़ में रोमांच बढ़ गया है।
डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में भारत अब 71.67% के साथ शीर्ष पर है। रविचंद्रन अश्विन अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए। इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 234 रनों पर आउट कर चौथे दिन मैच पर कब्जा कर लिया।
दिन की शुरुआत 158/4 से करने और 515 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की उम्मीदें कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर टिकी थीं।
हालांकि, अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका नहीं दिया और टीम के लिए महत्वपूर्ण 12 डब्ल्यूटीसी अंक हासिल किए।
बांग्लादेश (39.29%) इस हार के कारण छठे स्थान पर पहुंच गया है। उससे आगे श्रीलंका और इंग्लैंड है।
इसबीच, श्रीलंका ने गॉल में न्यूजीलैंड पर अपनी जीत का फायदा उठाते हुए डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर छलांग लगाई। धनंजया डी सिल्वा की टीम अब फाइनल में जगह बनाने के लिए शीर्ष टीमों को चुनौती देने की मजबूत स्थिति में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Coco Cola Song: कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब (YouTube) पर 92 करोड़ के पार

  Coco Cola Song: कोको कोला सॉन्ग यूट्यूब पर 92 करोड़ के पार       Mumbai: हरियाणवी सॉन्ग का अलग ही स्टाइल है. जब भी कोई नया हरियाणनी सॉन्ग आता है तो वो गाड़ियों से लेकर शादी-पार्टियों तक में खूब बजता है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने भी खूब धूम मचाते हैं. उनके […]

पाक टीम से अब कोई उम्मीदें नहीं बचीं : शोएब अख्तर

पाक टीम से अब कोई उम्मीदें नहीं बचीं : शोएब अख्तर लाहौर । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की है। पाक टीम को बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके बाद से ही टीम सबके पूर्व दिग्गजों के निशाने पर है। तेज […]