PM मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित राष्ट्र होगा – पीयूष गोयल
जयपुर । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भविष्य का भारत एक विकसित राष्ट्र होगा । भारत में गरीबी नहीं होगी और एक बार फिर भारत सोने की चिड़िया बनेगा । गोयल ने जी-20 व्यापार एवं निवेश मंत्रालयी बैठक से पहले प्रेस वार्ता में कहा कि पूरे विश्व की भारत पर निगाहें टिकी हुई है । गोयल ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे विश्व को एक नई सोच दी है । इस नई सोच के साथ जी-20 की भारत के 60 शहरों में 200 से ज्यादा मीटिंग हुई है, ऐसा विश्व के किसी देश में पहली बार हुआ है । उन्होंने कहा कि भारत में आगामी 8-9 सितंबर को वर्ल्ड लीडर समिट होने जा रही है । इस पर भी पूरे विश्व की निगाहें टिकी हुई है । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन को आधुनिक बनाना भारत की पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि जयपुर में जी-20 की बैठक में पांच मुख्य प्रामथिकताएं है । पहली यह कि देशों में व्यापार की ग्रोथ के लिए आयात-निर्यात कैसे बढ़ें । दूसरा यह कि ग्लोबल सप्लाई चैन कैसे मजबूत हो। तीसरा यह की लघु और सूक्ष्म उद्योग कैसे आगे बढ़े । चौथा यह कि व्यापार के लिए लॉजस्टिग कैसे मजूबत हो । पांचवां यह कि विश्व व्यापार संगठन में कैसे रिफॉर्म हो ।