सोनी टीवी के इंडियन आइडल सीजन 12 ने सफलतापूर्वक पूरे किए 50 एपिसोड्स!
Mumbai: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर म्यूज़िक रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 ने हमेशा देश के सबसे बढ़िया कंटेस्टेंट्स प्रस्तुत किए हैं। इस शो के आगामी वीकेंड के एपिसोड में ईद के त्यौहार का जश्न होगा, साथ ही इस सीजन का 50वां एपिसोड पूरा होने की खुशियां होंगी। इस खास अवसर को सेलिब्रेट करने के लिए सभी टीम मेंबर्स ने मिलकर एक स्पेशल केक भी काटा। उन्होंने एक दूसरे को गले लगाकर बधाइयां भी दीं। यह सभी के लिए एक गर्व भरा पल था। होस्ट आदित्य नारायण और तीनों जज भी इस मौके पर ढेर सारे मनोरंजन के साथ मंच पर नजर आएंगे। इंडियन आइडल सीजन 12 का आगामी एपिसोड ढेर सारी खुशियां और मजेदार मनोरंजन लेकर आ रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स ईद के त्यौहार का जश्न मनाएंगे और साथ ही इंडियन आइडल के इस सीजन के 50 एपिसोड पूरे होने की उपलब्धि भी हासिल करेंगे। इसके अलावा सभी कंटेस्टेंट्स की एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। इसके अलावा इस मस्ती भरी शाम में बहुत सारे सरप्राइसेज़ भी होंगे। इंडियन आइडल सीजन 12, इस वीकेंड रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।