covid 19 : भारत का कोविड टीकाकरण 31 करोड़ के पार - Update Now News

covid 19 : भारत का कोविड टीकाकरण 31 करोड़ के पार

 

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में 61.19 लाख वैक्सीन डोज दिए जाने के साथ ही भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज 31 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में, भारत का कुल टीकाकरण कवरेज शुक्रवार को 31 करोड़ से अधिक हो गया है। शनिवार सुबह 7 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 42,00,839 सत्रों के माध्यम से कुल 31,50,45,926 वैक्सीन खुराक दे दी गई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 61,19,169 टीकों की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ था। केंद्र सरकार गति को तेज करने और पूरे देश में टीकाकरण के दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में पिछले 24 घंटों में 48,698 नए मामले सामने आए हैं। भारत में भी कुल सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शनिवार तक देश में सक्रिय मामले 5,95,565 है। 86 दिनों के बाद सक्रिय मामले 6 लाख से कम हो गए हैं और रोजाना रिकवरी लगातार 44वें दिन रोजाना नए मामलों से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17,303 की गिरावट देखी गई है और सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 1.97 प्रतिशत है। महामारी की शुरूआत से संक्रमित लोगों में से, 2,91,93,085 लोग पहले ही कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 64,818 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]