covid 19 : भारत का कोविड टीकाकरण 31 करोड़ के पार

 

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में 61.19 लाख वैक्सीन डोज दिए जाने के साथ ही भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज 31 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में, भारत का कुल टीकाकरण कवरेज शुक्रवार को 31 करोड़ से अधिक हो गया है। शनिवार सुबह 7 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 42,00,839 सत्रों के माध्यम से कुल 31,50,45,926 वैक्सीन खुराक दे दी गई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 61,19,169 टीकों की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ था। केंद्र सरकार गति को तेज करने और पूरे देश में टीकाकरण के दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में पिछले 24 घंटों में 48,698 नए मामले सामने आए हैं। भारत में भी कुल सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। शनिवार तक देश में सक्रिय मामले 5,95,565 है। 86 दिनों के बाद सक्रिय मामले 6 लाख से कम हो गए हैं और रोजाना रिकवरी लगातार 44वें दिन रोजाना नए मामलों से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17,303 की गिरावट देखी गई है और सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 1.97 प्रतिशत है। महामारी की शुरूआत से संक्रमित लोगों में से, 2,91,93,085 लोग पहले ही कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 64,818 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]